Longest Name Railway Station: दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में स्थित एक रेलवे स्टेशन के नाम में कुल 57 लेटर हैं. यह नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता एम. जी. रामचंद्रन (MGR) के सम्मान में रखा गया.
देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्त रेल नेटवर्कों में से एक है. यह न सिर्फ आम लोगों को बल्कि गुड्स को भी एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है.
भारत में रेलवे का 67,000 किमी से ज्यादा लंबा नेटवर्क उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक फैला हुआ है. भारतीय रेलवे में 7,300 से ज्यादा स्टेशन और 15,000 से अधिक प्लेटफॉर्म हैं, जो हर दिन 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे लंबा नाम किस रेलवे स्टेशन का है? यह स्टेशन तमिलनाडु में स्थित है और इसके नाम में पूरे 57 अक्षर हैं! आइए जानते हैं इस अनोखे स्टेशन के बारे में.
तमिलनाडु का "Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station" भारत का सबसे लंबा नाम वाला रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन पहले मद्रास सेंट्रल के नाम से जाना जाता था, जिसे बाद में चेन्नई सेंट्रल कर दिया गया.
साल 2019 में, तमिलनाडु की AIADMK सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस स्टेशन का नाम बदलकर Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station कर दिया. यह नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता एम. जी. रामचंद्रन (MGR) के सम्मान में रखा गया.
यह दक्षिण रेलवे ज़ोन के चेन्नई डिवीजन में NSG-1 कैटेगरी का रेलवे स्टेशन है. यह स्टेशन दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनल है और यह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा हुआ है.
इससे पहले, आंध्र प्रदेश का "Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station" भारत का सबसे लंबा नाम वाला स्टेशन था. लेकिन 2019 में चेन्नई सेंट्रल का नाम बदलने के बाद यह रिकॉर्ड अब "Puratchi Thalaivar Dr. M.G. Ramachandran Central Railway Station" के नाम हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़