Advertisement
trendingPhotos2603529
photoDetails1hindi

Indian Railways: इंड‍ियन रेलवे के वो 5 स्‍टेशन...जो आपको दूसरे देशों से जोड़ देंगे, इनके आगे फ‍िर

Indian Railways Border Stations: अगर आपको ट्रेन से सफर करना पसंद है तो आप भारत से ट्रेन में दूसरे देश भी जा सकते हैं. जी हां, पहली बार में सुनने पर भले ही आपको यकीन न हो लेक‍िन यह हकीकत है. सपना नहीं सच्‍चाई यही है भारत से किसी दूसरे देश की यात्रा आप ट्रेन से कर सकते हैं. भारत, सात देशों के साथ सीमा साझा करता है और अपने कुछ पड़ोसियों को रेल रूट देता है. आज हम आपको ऐसे पांच भारतीय रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे जो आपको इंटरनेशनल डेस्‍ट‍िनेशन से जोड़ते हैं.

1/5

पश्‍च‍िम बंगाल का हल्दीबारी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश बॉर्डर से महज 4.5 किमी दूर है. यह स्टेशन भारत को चिलहाटी स्टेशन के जर‍िये बांग्लादेश से जोड़ता है. मिताली एक्सप्रेस ने 2021 में न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से ढाका (New Jalpaiguri Junction to Dhaka) तक चलना शुरू किया, जिसमें हल्दीबारी (Haldibari) में एक स्टॉप है.

 

2/5

बिहार के मधुबनी जिले में जयनगर रेलवे स्टेशन (Jaynagar Railway Station) भारत-नेपाल बॉर्डर से महज 4 किलोमीटर दूर है. यह नेपाल के जनकपुर में कुरथा स्टेशन (Kurtha Station) से जुड़ता है. यात्री रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने से सीमा पार यात्रा ज्‍यादा सुविधाजनक हो गई है, जिससे यात्रियों को पासपोर्ट या वीजा की जरूरत के ब‍िना यात्रा करने की अनुमति मिलती है.

3/5

पश्‍च‍िम बंगाल के मालदा जिले में स्थित सिंगाबाद (Singhabad Railway Station) मुख्य रूप से भारत और बांग्लादेश के बीच माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करता है, जो बांग्लादेश के रोहनपुर स्टेशन से जुड़ा हुआ है. यह नेपाल को माल ढुलाई का भी समर्थन करता है, जिससे यह सीमा पार व्यापार के लिए एक अहम केंद्र बन जाता है. यात्री सेवाएं सीमित हैं, लेकिन व्यापार के लिए इसका रणनीतिक महत्व काफी ज्‍यादा है.

4/5

पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित, पेट्रापोल (Petrapole Railway Station) देश का सबसे ब‍िजी बॉर्डर वाला रेलवे स्टेशन है. यह कोलकाता को बांग्लादेश के खुलना से जोड़ने वाली बंदन एक्सप्रेस के लिए शुरुआती प्‍वाइंट के रूप में काम करता है. यह स्टेशन यात्री और माल ढुलाई दोनों सर्व‍िस के ल‍िए अहम केंद्र है. लेकिन यात्रियों को इस रूट  पर जाने के लिए वैध पासपोर्ट और वीजा रखना जरूरी है.

5/5

पश्‍च‍िम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित राधिकापुर (Radhikapur Railway Station) भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर जीरो प्‍वाइंट स्टेशन के रूप में काम करता है. यह भारत के असम और बिहार राज्यों के बीच ट्रेड रूट का सपोर्ट करते हुए सीधे बांग्लादेश के बीरल रेलवे स्टेशन (Biral Railway Station) से जुड़ता है. माल ढुलाई पर फोकस्‍ड होने के बावजूद राधिकापुर दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़