Gmail Useful Features: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में Gmail का ऐप प्री-इंस्टॉल यानी कि पहले से इंस्टॉल मिलता है. इसे गूगल ने बनाया है. यह ऐप यूजर्स को ईमेल भेजने और रिसीव होने की सुविधा देती है. यह कम्यूनिकेशन का ऑफिशियल तरीका है. जीमेल में यूजर्स की मदद के लिए कई सारे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन, इसके कई फीचर्स के बारे में कुछ लोगों को पता नहीं होता. इसलिए वे इनका लाभ उठा नहीं उठा पाते. आज हम आपको जीमेल के कुछ ऐसी ही फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो आपके लिए यूजफुल साबित हो सकते हैं.
जीमेल में आपको ईमेल को लेबल और आर्काइव करने की सुविधा मिलती है. ईमेल को लेबल देकर आप उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं. आर्काइव फीचर से आप उन ईमेल को अपने इनबॉक्स से हटाकर एक अलग जगह पर स्टोर कर सकते हैं.
जामेल में यूजर्स को एक बहुत ही अच्छा फीचर मिलता है. यूजर अपने जरूरी ईमेल्स को स्टार कर सकता है. ईमेल को स्टार करके उन्हें हाइलाइट कर सकते हैं. इससे आपको आपके जरूरी ईमेल्स याद रहेंगे और उन्हें ढूंढना आसान हो जाएगा.
यह फीचर तब काम आता है जब आप किसी ईमेल का तुरंत जवाब नहीं देना चाहते. ऐसी सिचुएशन में उस ईमेल को बाद में पढ़ने के लिए स्नूज कर सकते हैं. फिर ईमेल को इनबॉक्स से हट जाएगा और बाद में निर्धारित टाइम पर वापस आ जाएगा.
जीमेल आपके लिए ईमेल लिखने में मदद कर सकता है. यह आपके द्वारा लिखे गए शब्दों के आधार पर अगले शब्दों का सुझाव देता है. इससे यूजर को बेहतर ढंग से ईमेल लिखने में मदद मिलती है.
अगर आप कोई प्राइवेट ईमेल भेज रहे हैं, तो आप कॉन्फिडेंशियल मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मोड में आप ईमेल को पढ़ने के बाद एक्सपायर कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि ईमेल को फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता.
ट्रेन्डिंग फोटोज़