ICC Champion Trophy 2025: क्रिकेट को जेंटल मैन का खेल कहा जाता है. लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान के 3 सबसे खतरनाक बॉलर के बारे में बताएंगे. जो भारत को टक्कर दे सकते हैं.
आज के जमाने में क्रिकेट खेलना और देखना काफी लोगों को पसंद आता है. बता दें कि 19 फरवरी से ICC Champion Trophy का आगाज होना है. पहला मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड होगा. ये मैज कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर सभी भारतीयों की नजर रहेगी.
बता दें कि पाकिस्तान के तीन गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हरीश राउफ और नसीम शाह के ऊपर भारतीय टीम और सभी भारतीय फैंस की नजर रहेगी. दरअसल पाकिस्तान के ये तीन गेंदबाज काफी घातक साबित होते हैं. क्या ये तीन गेंदबाज भारतीय टीम को ध्वस्त कर सकते हैं आइए जानते हैं भारत के खिलाफ उनके आंकड़े के बारे में.
आज हम आपको पाकिस्तान के तीन ऐसे बॉलर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ खूब विकेट चटकाए है. लिस्ट में पहला नाम शाहीन शाह अफरीदी का आता है, जिन्होंने 4 मैचों में 192 रन देकर 7 विकेट उखाड़े हैं.
हारिस रऊफ दूसरे नंबर आते हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ 3 मैच खेला है. हरीश ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 128 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया है. वहीं इनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 58 रन देकर 3 विकेट उखाड़े हैं.
लिस्ट में आखिरी नाम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम शामिल है. नसीम ने अब तक भारत के खिलाफ 2 मैच खेला है, जिसमें इन्होंने 18 ओवर डाले हैं और 3 वीकेट अपने नाम किया है. नसीम शाह ने कुल 89 रन खर्च किए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़