Advertisement
trendingPhotos2651056
photoDetails1hindi

27 लाख करोड़ की संपत्‍त‍ि, एयरलाइन, सोने का महल... पीएम ने ज‍िनके ल‍िए प्रोटोकॉल तोड़ा वो शख्‍स कौन?

Qatar Amir Al Thani Net Worth: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी 10 साल बाद भारत के दौरे पर आए हैं. उनकी दो द‍िवसीय भारत यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर अल-थानी भारत यात्रा पर पहुंचे हैं.

1/10

प्रधानमंत्री मोदी उनकी आगवानी में प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे और स्वागत क‍िया. अल-थानी दुन‍ियाभर के सबसे अमीर देशों के नेता हैं. उनकी संपत्‍त‍ि का आंकड़ा सुनकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे. अल-थानी 3000 करोड़ के यॉच, 100 कमरों के सोने के महल और 500 गाड़ियों की पार्किंग समेत अकूत संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

2/10

प्रधानमंत्री मोदी ने ज‍िस तरह से शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्‍वागत क‍िया, उससे साफ द‍िखाई देता है क‍ि दोनों देशों के बीच संबंध‍ काफी अहम हैं. भारत यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई गणमान्य शख्‍स‍ियतों से मुलाकात कर सकते हैं. पहली बार वह भारत 2015 में आए थे.

3/10

इसके बाद अब वह दूसरी बार भारत यात्रा पर आएं हैं. इस बार के दौरे में वह व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और निवेश में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा शामिल है. विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों पर फोकस करते हुए कहा कि उनका रिश्ता 'दोस्ती, व‍िश्‍वास और आपसी सम्मान' पर ट‍िका है.

4/10

शेख तमीम का जन्‍म 1980 में हुआ और उन्‍होंने पढ़ाई लंदन के हैरो स्कूल और रॉयल मिलिट्री एकेडमी सैंडहर्स्ट से की. वह अपने पिता शेख हमद बिन खलीफा अल थानी के सिंहासन छोड़ने के बाद 2013 में कतर के शासक बने.

5/10

कतर के अमीर दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक के शासक हैं, क्योंकि कतर के पास काफी मात्रा में प्राकृतिक गैस और तेल भंडार हैं. मीड‍िया रिपोर्ट के अनुसार शेख तमीम की न‍िजी संपत्‍त‍ि करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) आंकी गई है.

6/10

उनके शाही परिवार अल-थानी की कुल संपत्ति करीब 27 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा मानी जाती है. शेख तमीम अपनी शानदार और लाइफस्‍टाइल के ल‍िए काफी मशहूर हैं. वह तमाम लग्जरी संपत्ति और कीमती चीजों के माल‍िक हैं.

7/10

उनके पास दोहा रॉयल पैलेस और ओमान में एक नया विशाल एस्टेट. इसके अलावा करीब 3,300 करोड़ रुपये की कीमत वाला ‘कतारा’ नामक लक्जरी यॉट भी है. उनके पास बुगाटी, फेरारी और रॉल्‍स-रॉयस जैसी दुर्लभ और महंगी कारों का विशाल कलेक्शन है.

8/10

शेख तमीम महज राजनीति और बिजनेस तक सीमित नहीं हैं, वह खेल जगत में भी एक बड़ी शख्सियत हैं. उन्होंने साल 2004 में कतर स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट (QSI) की स्थापना की. 2011 में QSI ने फ्रांस के फेमस फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) को खरीदा. 2023 में QSI ने पुर्तगाल के SC ब्रागा क्लब में 21.7% हिस्सेदारी खरीदी.

9/10

शेख तमीम और उनकी फैम‍िली दोहा के शानदार रॉयल पैलेस में रहती है, इस मह‍ल को सोने से सजाया गया है. यहां पर 15 महल और 500 से ज्‍यादा कारों के ल‍िए पार्किंग की सुविधा दी गई है. 2019 में उन्‍होंने ओमान में एक शाही महल बनवाया. यह देखने में दोहा के रॉयल पैलेस से कम नहीं है.

10/10

शेख तमीम की इस यात्रा से भारत और कतर के व्यापारिक व रणनीतिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है. भारत, कतर से बड़ी मात्रा में एलएनजी (LNG) आयात करता है, और दोनों देशों के बीच ऊर्जा और निवेश को लेकर कई समझौते हो सकते हैं. इस यात्रा से भारत-कतर के संबंधों में नए आयाम जुड़ने और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़