Congress New Headquarter Photos: आज से कांग्रेस पार्टी का पता बदल जाएगा. अब तक '24 अकबर रोड' कांग्रेस का पता था लेकिन पार्टी का नया मुख्यालय कोटला मार्ग पर बन गया है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका उद्घाटन करेंगी. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' रखा गया है और भवन को नए जमाने की तमाम तकनीकों से लैस किया गया है. 7 मंजिला इस भवन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि ये तस्वीरें सिर्फ बाहर की हैं, अंदर के इंटीरियर की फोटोज आना अभी बाकी है.
जबकि कांग्रेस के नए मुख्यालय के अंदर क्या-क्या है ये जानकारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इंदिरा भवन' के अंदर बेहतरीन सुविधाएं हैं और इस भवन में हर तरह के वर्तमान तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. तो फिर चलिए जानते हैं कि कांग्रेस के नए हेडक्वॉर्टर में क्या-क्या है?
कांग्रेस के नए मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर शानदार प्रेस कांफ्रेंस हॉल बनाया गया है. ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन के दाई तरफ बना ये प्रेस कांफ्रेंस हॉल हाईटेक है. इसके अलावा इसी फ्लोर पर कैंटीन और मीडिया चैनलों पर डिबेट करने के लिए छोटे-छोटे साउंड प्रूफ रूम्स भी बनाए गए हैं.
इंदिरा भवन के पहले फ्लोर की बात करें तो यहां पर खास प्रोग्राम्स के लिए एक शानदार ऑडिटोरियम बनाया गया है. इसके अलावा कई विभागों के केबिन भी इसी फ्लोर पर हैं. वहीं दूसरी मंजिल पर पार्टी के सचिवों के लिए है. बताया जा रहा है कि इस फ्लोर पर 24 कमरे हैं.
इसके अलावा तीसरे फ्लोर की बात करें तो कहा जा रहा है कि इस फ्लोर पर 28 कमरे हैं. ये कमरे ज्यादातर स्वतंत्र प्रभार वाले प्रभारियों को अलॉट किए गए हैं. वहीं चौथे फ्लोर पर पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए बताया जा रहा है. इस फ्लोर पर 12 बड़े कमरे हैं.
वहीं पांचवा फ्लोर सबसे अहम बताया जा रहा है. क्योंकि इसी फ्लोर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दफ्तर है. साथ ही पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दफ्तर भी इसी फ्लोर पर होने का दावा किया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नए दफ्तर में तस्वीरें के माध्यम से पार्टी के इतिहास को दर्शाया गया है. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कांग्रेस के नए भवन को डिजाइन करने में प्रियंका गांधी का बड़ा किरदार है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़