Shash And Malavya Rajyog Benefit In Hindi: शश और मालव्य राजयोग बनने से तीन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होने वाला है. इन दो राजयोग से तीनों राशियों के जातक हर ओर से सफलता पा सकेंगे. आइए जानें कि होली से पहले शनि- शुक्र देव की कृपा किन तीन भाग्यशाली राशियों पर बरसने वाली है.
कुछ ग्रहों का राशि परिवर्तन राजयोग और शुभ योग का निर्माण करते हैं. जिसका राशियों के जातक और पृथ्वी पर प्रभाव पड़ सकता है. इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. वहीं इसी मार्च महीने में दो राजयोग का निर्माण हो रहा है.
शनि देव कुंभ राशि में रहते हुए शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. शुक्र देव अपनी उच्च राशि मीन में उदय होने वाले हैं जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस तरह इन दोनों राजयोग का प्रभाव राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
ध्यान दें कि शश राजयोग और मालव्य राजयोग का प्रभाव 3 राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ने वाला है. इन तीन राशि के जातक की किस्मत चमक उठेगी. करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते तो खुलेगे ही, सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा. आइए इन तीन राशियों के बारे में जानें.
मालव्य और शश राजयोग वृष राशि के जातकों को करियर और कारोबार में बड़ा लाभ करवा सकता है. ये दोनों ही योग वृष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकते हैं. जातक को काम-कारोबार में तरक्की मिलने की संभावना होगी. बेरोजगार जातक को अच्छी खबर मिलेगी.
नौकरीपेशा करने लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. धन वृद्धि के योग से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापारी जातक को लाभ हो सकेगा. नया बिजनेस शुरू करने के लिए कदम बढ़ा सकते हैं. हालांकि एक्सपर्ट की सलाह ले लें. नौकरी में नये मौके हाथ लग सकते हैं.
मिथुन राशि के लिए शश और मालव्य राजयोग बड़े लाभ करवा सकता है. इस समय जातक की किस्मत खुल जाएगी. आय के नये रास्ते खुल सकेंगे. नया बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे योग बनेंगे लेकिन एक्सपर्ट से सलाह लें. नयी नौकरी पाने के नये नये अवसर जातक के हाथ लग सकते हैं.
मिथुन राशि के जातक जो कार्यरत हैं उनको ऑफिस में बड़े अधिकारियों का पूरा साथ मिल सकेगा. छात्र जातकों के लिए बुध वक्री बेहद शुभ फल देने वाला साबित हो सकता है. टीचर से तारीफ मिल सकती है. नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है.
कुंभ राशि के जातक शश और मालव्य राजयोग का खूब लाभ ले सकेंगे. इस दौरान जातकों का समय अनुकूल रह सकता है. जातक के धन में वृद्धि हो सकती है जिससे आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित सुधार आ सकता है. जातक का व्यक्तित्व निखर सकता है.
कुंभ राशि के जातक का आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पहले के रुके हुए काम पूरे हो पाएंगे. घर या वाहन खरीदने की इच्छा पर इस दौरान विचार कर सेकेंगे. एक्सपर्ट की सलाह के बाद बड़ी अचल संपत्ति खरीद सकते हैं. इसके लिए समय शुभ प्रतीत होता है. जातक का मानसिक तनाव दूर होगा. सेहत में सुधार के योग भी बनेंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़