Advertisement
trendingPhotos2581277
photoDetails1hindi

वो सबसे वाहियात फिल्म, जिसे बचा नहीं पाए थे हीरो-हीरोइन के 30 KISS,कहलाई डिजास्टर...इसमें नहीं थे इमरान हाशमी

Bollywood Worst Film: फिल्मों को मसालेदार बनाने के लिए उसमें कई बार किसिंग सीन्स का तड़का लगाया जाता है. कई बार ये किस फिल्म के सीन की डिमांड होते हैं तो कई बार इन सीन्स को फिल्मों में जबरदस्ती डाल दिया जाता है और इसे फॉर्मूला की तरह ट्राई करते हैं. हालांकि ये फॉर्मूला कई फिल्मों में हिट भी साबित हुआ. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस वाहियात फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमें एक या दो नहीं बल्कि भर-भरके किस डाले गए. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो सबसे बेकार फिल्म कहलाई. चलिए आपको इस डिजास्टर मूवी के बारे में बताते हैं.

कौन सी है फिल्म?

1/5
कौन सी है फिल्म?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये फिल्म इमरान हाशमी की है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस फिल्म में सीरियल किसर के टैग वाले इमरान तो नहीं है. लेकिन बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं जिनके नाम को लेकर शुरुआत में काफी मजाक उड़ा था. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश हैं. 

30 किसिंग सीन ने उड़ाए थे होश

2/5
30 किसिंग सीन ने उड़ाए थे होश

नील के साथ इस फिल्म में सारी हदें पार करने वाली हसीना सोनल चौहान है. इन दोनों ने इस फिल्म में भर-भरके बोल्ड सीन्स दिए थे. कुछ रिपोर्ट्स में तो कहा गया कि फिल्म में दोनों ने 30 चूमने वाले सीन्स दिए. दावा तो ये भी है इसने उस वक्त सबसे ज्यादा बोल्ड का तमगा मिलने वाली फिल्म 'मर्डर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. जिसमें इमरान और मल्लिका ने 20 किस दिए थे.

IMDb ने दी खराब रेटिंग

3/5
IMDb ने दी खराब रेटिंग

इस फिल्म का नाम '3 जी किलर- कनेक्शन' है. ये 15 मार्च, 2023 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन शांतनु रे छिब्बर और Sheershak Anand ने किया था. फिल्म को ना केवल क्रिटिक्स बल्कि आंडियंस ने भी नकार दिया. यहां तक कि इस फिल्म को 12% लोगों ने सड़ा टमाटर तक कहा था और बॉलीवुड की सबसे वाहियात फिल्म बताया था. यहां तक कि फिल्म की IMDb रेटिंग भी बकवास थी 3.6.

डिजास्टर फिल्म

4/5
डिजास्टर फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीबन 13 करोड़ खर्च किए थे. लेकिन फिल्म वर्ल्डवाइड महज 7.45 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी. 

5/5

इस फिल्म के डिजास्टर होने के बाद सोनल चौहान ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड की वापसी नहीं की और बाकी भाषाओं की फिल्मों का रुख कर लिया. लेकिन 3 साल बाद जेपी दत्ता की फिल्म पलटन से वापसी की थी.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़