Suspense Thriller Movie: अगर आप कुछ सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ढूंढ रहे हैं तो हम आपको लिए what to watch सीरीज में एक दमदार फिल्म लेकर आए हैं. ये फिल्म वैसे तो बॉलीवुड की है. लेकिन इसे देखने में आपको इतना ज्यादा मजा आने वाला है कि हर सीन आप सस्पेंस में जिएंगे. तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
इस फिल्म का नाम 'अपूर्वा' है. ये नाम फिल्म में एक लड़की का है और उसी लड़की के इर्द-गिर्द ये पूरी सर्वाइवल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बनी है. इस 1 घंटा 35 मिनट की फिल्म में हर पल आपको सस्पेंस और कहानी का ऐसा डोज मिलेगा कि आपको इसे देखकर उतना ही मजा आएगा जितना आपको कांतारा और पुष्पा को देखने पर आया था.
फिल्म की कहानी चार हैवान, एक लड़का और लड़की पर बेस्ड है. फिल्म में दिखाया गया है कि अपूर्वा अपने फियांसे को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए आ रही होती है तभी उसकी वॉल्वो बस को चार हैवान रुकवा देते हैं. वो बस को लूटते हैं और एक लड़की को अगवा कर लेते हैं.ये वही लड़की है जिसका नाम अपूर्वा है.
ये चारों लड़की का रेप करके उसका मर्डर करने की प्लानिंग करते हैं. ये पहले लड़की को परेशान करते हैं उसके बाद उसे ऐसी जगह पर लेकर आते हैं जहां पर दूर-दूर तक परिंदा भी नजर नहीं आता. लड़की को पहले मारते पीटते हैं और बारी-बारी से आते हैं. उसके बाद ये लड़की इन दरिंदों से अपनी आबरू और जान बचाने के लिए क्या तरकीब निकालती है वो बेशक खतरनाक है.
ये मासूम सी लड़की खुद को बचाने के लिए आखिर में इतनी खूंखार बन जाती है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस मूवी का क्लाइमेक्स और कुछ सीन्स इतने भयंकर है कि आप अपनी आंख ही बंद कर लेंगे. इस फिल्म में तारा सुतारिया लीड रोल में है.
इसके अलावा धैर्य, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, सुमित गुलाटी और आदित्य गुप्ता हैं. इस फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को IMDb पर रेटिंग 6.2 मिली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़