2022 Biggest Best Horror Film: हॉरर फिल्मों का जमाना कभी पुराना नहीं होता. समय बदलता है, कहानियां बदल जाती हैं. कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं तो कुछ किताबी दुनिया पर, लेकिन उन फिल्मों के देखकर लगने वाला खौफ और डर वैसा का वैसा ही रहता है. हॉरर जॉनर में समय के साथ जबरदस्त बदलाव आए हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वाकई में आपको ऐसा डराएगी कि घर पर अकेले रह तक नहीं पाएंगे. इस फिल्म की कहानी ऐसी, जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या आपको किसी ओर के घर अकेले रुकना चाहिए या नहीं. चलिए बताते हैं आपको इस खौफनाक फिल्म के बारे में.
हॉरर फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है. ऐसी कई हॉरर फिल्में हैं, जिसके लिए बताया जाता है कि ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं. लेकिन कई फिल्में ऐसी होती हैं, जो आपको डराने के साथ-साथ झंझोर कर रख देती हैं, जिनको देखने के बाद आप ऐसे सोच विचार में पड़ जाता है कि अगर ये आपके साथ होता तो क्या होता? आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिल को खौफ से भरने के साथ-साथ ये सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या सच में ये सब होता है.
इस फिल्म को देखने के बाद शायद अपना दूसरो के घर पर रुकना बंद कर दे या हो सकता है आप अपने घर पर अकेले रह नहीं पाए. इस फिल्म की कहानी इतनी असली लगती है कि आपको डर का असली एहसास कराती है. ये फिल्म दो साल पहले 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में मौजूद लोगों को चीखने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म की कहानी एक लड़की के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक घर को किराए पर लेती है, लेकिन बाद में उसके पास पछतावे के कुछ रह नहीं जाता.
हम यहां 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'बारबेरियन' की बात कर रहे हैं, जिसको जैक ग्रेगर ने डायरेक्ट किया है. इस हॉरर फिल्म में जॉर्जिना कैम्पबेल, बिल स्कार्सगार्ड और जस्टिन लॉन्ग जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो किराए पर एक घर लेती है. जब वो वहां पहुंचती है, तो उसे पता चलता है कि उस घर में पहले से ही एक आदमी रह रहा है. दोनों को इस घर में छिपे खतरनाक और डरावने रहस्यों के बारे में कुछ पता नहीं होता, जो आगे उनकी लाइफ ही बदल देती है.
ये फिल्म 1 घंटे 42 मिनट लंबी है और इसमें सस्पेंस और हॉरर आपको दंग कर देंगे. इस फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ-साथ काफी अच्छी कमाई भी की थी. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 4 से 04.5 मिलियन था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 45 मिलियन की कमाई की थी. ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म थी. इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. इतना ही नहीं, ये फिल्म कई मायनों में अपनी सोच को हमेशा के लिए बदल सकती है. इस फिल्म ने कमाई करने के साथ-साथ अच्छी रेटिंग भी हासिल की है. इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 है. अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है और आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं आप इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. ये एक शानदार हॉरर फिल्म है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़