Advertisement
trendingPhotos2584494
photoDetails1hindi

The Exorcist के बाद ये है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म, मुश्किल हो जाएगा 1 घंटा 33 मिनट अकेले बैठकर देखना; जिगरे में है दम तो ही देखें!

2022 Biggest Horror Film: कॉमेडी फिल्में दर्शकों को हंसाती हैं, फैमिली ड्रामा इमोशनल कर देती हैं, एक्शन-सस्पेंस फिल्म इंटरेस्ट देती हैं और रोमांटिक फिल्में प्यार की बातें सिखाती हैं, लेकिन हॉरर फिल्मों का मजा ही अलग होता है. ये फिल्में इतनी डरावनी होती हैं कि देखने के बाद रात में पानी पीने उठने की भी हिम्मत नहीं होती और कोई हल्की सी आवाज भी सुनाई दे तो दिल तेज़ी से धड़कने लगता हय। लेकिन फिर भी लोग हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं और कोशिश करते हैं कोई न कोई नया कंटेंट या फिल्म के बारे में उनको पता चल जाए, जो उनकी नींद उड़ा दे. 

दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

1/5
दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म

हॉरर फिल्मों के शौकीन ये अच्छी तरह से जानते हैं कि हॉरर फिल्मों में हॉलीवुड का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. जिन्होंने कई ऐसी डरावनी फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों  की नींद उड़ जाती है रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इन फिल्मों की कहानी और डराने का तरीका इतना जोरदार होता है कि देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं. कई बार तो लोग डर के मारे हनुमान चालीसा तक पढ़ने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही भूतिया फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपका डर बुरा हाल हो जाएगा. 

दो साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

2/5
दो साल पहले रिलीज हुई थी ये फिल्म

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं वो 2 साल पहले 2022 में रिलीज हुई थी, जिसने लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया था. फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन आते हैं, जिनको देखने के बाद आपकी चीखें भी बाहर ना निकल पाए. इतना ही नहीं, डर से इतना बुरा हाल हो जाता है कि 1 घंटा 33 मिनट इस फिल्म को अकेले बैठकर देख पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि 49 साल पहले 1973 नें आई फिल्म 'द एक्सोरसिस्ट' के बाद दूसरी सबसे डरावनी फिल्म है. अगर आप हॉरर के शौकीन है ये तो आपके लिए परफेक्ट है.

डर से कापंने लगेंगे हाथ-पैर

3/5
डर से कापंने लगेंगे हाथ-पैर

हम यहां 2022 में आई फिल्म 'प्रे फॉर द डेविल' की बात कर रहे हैं, जिसको डैनियल स्टैम ने डायरेक्ट किया था, जिनमें जैकलीन बायर्स, कोलिन सैल्मन, क्रिश्चियन नवारो, लिसा पाल्फ्रे, निकोलस राल्फ और बेन क्रॉस जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी एक नन के ईद-गिर्द घूमती है, जो भूत-प्रेत से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने की तैयारी करती है. लेकिन इस दौरान उसका सामना एक खतरनाक डेविल से होता है, जिसका उसके अतीत से कोई गहरा और रहस्यमय रिश्ता जुड़ा होता है. 

फिल्म ने बपंर की थी कमाई

4/5
फिल्म ने बपंर की थी कमाई

2022 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लोगों को डराने के साथ-साथ शानदार कमाई भी की थी. का बजट लगभग विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट $7.5 मिलियन था और इसने बॉक्स ऑफिस पर $44.7 मिलियन की कमाई की थी. इस हिसाब से ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. बहुत डरावनी होने बावजूद ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. अपनी रिलीज के कुछ समय बात इसको ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया था और वहां भी इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला. 

OTT पर ले सकते हैं इस फिल्म का मजा

5/5
OTT पर ले सकते हैं इस फिल्म का मजा

इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.3 रेटिंग मिली है. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और हर तरह की डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है, जो आपको डराने के साथ-साथ रोमांच का भी एक्सपीरियंस दे सकती है. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. जिसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़