Surya Gochar Negative Impact: नए साल के पहले ही महीने में सूर्य ग्रह का गोचर होगा, जो तीन राशियों को सीधा नुकसान पहुंचा सकता है. इस गोचर से तीन राशियों की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. इनकी जेब खाली हो सकती है.
Surya Gochar Negative Impact: जनवरी में होने वाले सूर्य गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. हालांकि, 3 राशियां ऐसी है, जिन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. चलिए जानते हैं कि कौनसी तीन राशियों को सूर्य गोचर से नुकसान होगा.
नए साल में यूं तो कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे. लेकिन पहला सबसे बड़ा गोचर 14 जनवरी, 2025 को होने वाला है. इस दिन सूर्य ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे. इससे कई राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा. चलिए, जानते हैं कि किन राशियों के जातक नुकसान झेल सकते हैं.
सूर्य ग्रह का गोचर 14 जनवरी, 2025 को सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर होगा. इस दिन मंगलवार है. इस गोचर से 3 राशियों को आर्थिक नुकसान हो सकता है. चलिए जानते हैं कि ये तीन राशियां कौनसी हैं.
मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अशुभ हो सकता है. इस राशि के जातकों का आर्थिक नुकसान हो सकता है. आय घट सकती है. कार्यस्थल पर इनकी महत्ता कम होगी. उच्च अधिकारी भी इनसे नाराज रहेंगे.
मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर दिक्कतें ला सकता है. इन्हें लंबे समय तक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. संपत्ति विवाद में इन्हें घाटा हो सकता है. ये कानूनी लड़ाई भी हार सकते हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए भी सूर्य गोचर नुकसान लेकर आ सकता है. तुला के जातक लंबे समय तक जहां निवेश कर रहे थे, वहां इन्हें घाटा झेलना पड़ सकता है. उधार दिया हुआ पैसा भी डूब सकता है.
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.