Bollywood Worst Film: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जिसे देखने के लिए जब लोग थिएटर पहुंचे तो अपना माथा ही पीट लिया. फिल्म ने शुरुआत से आखिर तक लोगों को इस कदर बोर कर दिया फिल्म पूरी देखने की लोग हिम्मत ही जुटा नहीं पाए. यहां तक कि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई और देखने वालों का पूरा मूड ही खराब हो गया.
2 घंटा 39 की ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 बड़े-बड़े सितारे थे. ऐसे में लग रहा था कि फिल्म रिलीज होते ही आग लगा देगी. लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. फिल्म रिलीज हुई और थिएटर में रिलीज होते ही मेकर्स की सारी उम्मीदें टूट गई.
इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया था.जिसमें सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर , तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. इसके अलावा सतीश शाह, नवाब शाह और चंकी पांडे भी थे. इतना ही नहीं माधुरी दीक्षित का कैमियो भी था. फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया.
इस फिल्म का नाम 'हमशक्ल्स' है. इस फिल्म की कहानी संपत्ति को लेकर है. इस कॉमेडी फिल्म में सैफ, रितेश और राम कपूर ने डबल रोल प्ले किया है. यानी कि तीनों के मिलाकर नौ किरदार हैं. बावजूद इसके ये फिल्म लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई और दम तोड़ दिया.
हमशक्ल्स फिल्म का बजट करीबन 64 करोड़ था. लेकिन रिलीज होते ही ये फिल्म टोटल नेट कलेक्शन 63.57 करोड़ कर पाई. इस फिल्म में कैमियो मिलाकर कुल 10 सितारे थे. लेकिन फिल्म की डूबती नैया को इन सितारों का स्टारडम भी नहीं बचा पाया.
इस फिल्म को आईएमडीबी पर रेटिंग 1.7 मिली थी. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई. इतना ही नहीं रिलीज के बाद मेकर्स का काफी नुकसान भी हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़