Advertisement
trendingPhotos2639109
photoDetails1hindi

ये है दुनिया की सबसे महंगी फिल्म, जिसको बनाने में आया था 3,321 करोड़ का खर्चा, और कमाई हुई थी लगभग 8,762 करोड़

World Highest Budget Movie: सिनेमा की दुनिया में हमेशा से ही बड़े बजट की फिल्में बनती रही हैं, लेकिन समय के साथ इसमें और भी ज्यादा इजाफा हुआ है. अब न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में भी महंगी फिल्में बनने लगी हैं, जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. ये फिल्में अपने जबरदस्त वीएफएक्स और एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ डायरेक्शन की वजह से दर्शकों का खूब ध्यान खींचती हैं. जिससे इनका बजट और कमाई दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं. आज हम आपको ऐसी ही बड़े बजट और कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं. 

दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

1/5
दुनिया की सबसे महंगी फिल्म

हमने आपको दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कई फिल्मों के बारे में बताया है. लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब तक की सबसे महंगी फिल्म है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड इतना पैसा कमाया कि अब तक कोई दूसरी फिल्म इसका रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. इसकी कहानी, एक्शन और ग्राफिक्स इतने शानदार थे कि लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो गए थे. ये अब तक सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. 

14 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
14 साल पहले हुई थी रिलीज

हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो आज से 14 साल पहले यानी 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट इतना बड़ा है कि अब तक कोई दूसरा इतनी बड़ी बजट की फिल्म बना नहीं पाया. इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी इतनी बड़ी कमाई की थी कि हर कोई हैरान रह गया था. आज भी ये फिल्म लोगों के पसंदीदा है और वे इसे बार बार देखने को मजबूर हो जाते हैं. हालांकि, ये एक हॉलीवुड फिल्म हैं, जिसके भारतीय फैंस का भी खूब दिल जीता था. क्या आपने देखी? 

दर्शकों को खूब पसंद आई थी ये फिल्म

3/5
दर्शकों को खूब पसंद आई थी ये फिल्म

हम यहां साल 2011 में रिलीज हुई 'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन: ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स' की बात कर रहे हैं. ये एक फैंटेसी स्वैशबकलर फिल्म है, जिसकी कहानी समुद्री लुटेरे जैक स्पैरो के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में जैक स्पैरो और बारबोसा जादुई फव्वारे की तलाश में निकलते हैं, लेकिन उन्हें पता चलता है कि खतरनाक ब्लैकबीयर्ड और उसकी बेटी भी इसे पाने की कोशिश कर रहे हैं. ये फिल्म जब पहली बार आई थी, तब भी लोगों को बहुत पसंद आई थी और आज भी उतनी ही पसंद की जाती है.

फिल्म में बनाने में खर्ड हुए थे मिलियन डॉलर

4/5
फिल्म में बनाने में खर्ड हुए थे मिलियन डॉलर

रॉब मार्शल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप समुद्री लुटेरे जैक स्पैरो के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म दुनिया की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को बनाने में करीब 379 मिलियन डॉलर (3,321 करोड़ रुपये) खर्च हुए थे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर (8,762 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की थी. ये बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा हिट साबित हुई थी. 

अब तक आ चुके हैं 5 सीक्वल

5/5
अब तक आ चुके हैं 5 सीक्वल

'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फिल्म सीरीज की शुरुआत 2003 में हुई थी, जब पहली फिल्म 'द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल' रिलीज हुई थीं. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब तारीफें मिली थी. इसके बाद इस सीरीज में चार और फिल्में बनीं 'डेड मैन'स चेस्ट' (2006), 'एट वर्ल्ड्स एंड' (2007), 'ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स' (2011) और 'डेड मेन टेल नो टेल्स' (2017). इन फिल्मों का सबसे फेमस किरदार कैप्टन जैक स्पैरो है, जिसे जॉनी डेप ने निभाया है. इस सीरीज ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की और आज भी ये लोगों को बहुत पसंद की आती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़