Pakistan Crisis: इमरान समेत अपने नेताओं पर शिकंजा कसता देख PTI की अपील, ‘आज सभी घरों से निकलकर आओ'
Advertisement
trendingNow11690011

Pakistan Crisis: इमरान समेत अपने नेताओं पर शिकंजा कसता देख PTI की अपील, ‘आज सभी घरों से निकलकर आओ'

Pakistan Politics Crisis: पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को 'कड़ा जवाब' देने की चेतावनी दी और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. 

Pakistan Crisis: इमरान समेत अपने नेताओं पर शिकंजा कसता देख PTI की अपील, ‘आज सभी घरों से निकलकर आओ'

Pakistan Politics: पाकिस्तान में अब पीटीआई नेताओं की धरपकड़ जारी है. पूर्व पीएम खान के बाद पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को भी अरेस्ट कर लिया गया है. इस बीच पीटीआई ने लोगों से शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ खड़े होने की अपील की है. एक ट्वीट में पीटीआई ने दावा किया, ‘उन्होंने अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/महासचिव/उपाध्यक्षों और अन्य, हमारे सीनियर लीडरशिप का अपहरण कर लिया है.’

पीटीआई के ट्वीट में कहा गया, ‘हमारे प्यारे पाकिस्तानियों, आपको यह समझना चाहिए कि अगर हम अभी इस अत्याचार के खिलाफ खड़े नहीं हुए तो भविष्य में यह असंभव हो जाएगा. आज बाहर आओ!’

fallback

पीटीआई नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज
पीटीआई के शीर्ष नेताओं के खिलाफ 'लाहौर कोर कमांडर के घर पर हमला' करने के लिए सात मामले दर्ज किए गए हैं. लाहौर पुलिस ने हत्या, डकैती, पुलिस पर हमले दर्जनों अन्य आरोपों (जिनमें से चार आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत हैं) इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी, मुराद सईद, अली अमीन गंडापुर और पार्टी के अन्य शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ 7 मामले दर्ज किए हैं.

लाहौर कैंट में जिन्ना हाउस (कोर कमांडर हाउस) पर हमला करने, 150 मिलियन रुपये से अधिक का कीमती सामान लूटने और आग लगाने के लिए उनके खिलाफ एटीए और 20 अन्य जघन्य अपराधों के तहत सरवर रोड पुलिस स्टेशन में एक अन्य मामला भी इन पीटीआई नेताओं पर दर्ज किया गया है.

इमरान खान को आठ दिन रिमांड पर भेजा गया
बीच एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया, जबकि एक सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में उन्हें आरोपित किया.

हिंसा ग्रस्त इलाकों में सेना की तैनाती
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की चपेट में आए इलाकों में बुधवार को सेना को तैनात किया.

राष्ट्र को दिए एक संबोधन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि खान के समर्थकों द्वारा की गयी हिंसा में ‘संवेदनशील सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा’, जिसके कारण उन्हें राजधानी इस्लामाबाद, घनी आबादी वाले पंजाब प्रांत और उत्तरपश्चिम के संवेदनशील इलाकों में सेना को तैनात करना पड़ रहा है.’

प्रधानमंत्री शरीफ ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद कहा, ‘पाकिस्तान की आवाम ने ऐसे दृश्य पहले कभी नहीं देखे. यहां तक कि मरीजों को एम्बुलेंस से निकाल दिया गया और एम्बुलेंस में भी आग लगा दी गयी.’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी.

हिंसा में 6 लोगों की मौत
मंगलवार को खान को गिरफ्तार करने के बाद इस्लामाबाद तथा अन्य प्रमुख शहरों में उनके समर्थकों ने सड़कें अवरुद्ध कर दी, उनकी पुलिस के साथ झड़पें हुई और उन्होंने पुलिस जांच चौकियों तथा सैन्य प्रतिष्ठानों में आग लगा दी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी तथा सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सेना की इमरान समर्थकों को चेतावनी
पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को 'कड़ा जवाब' देने की चेतावनी दी और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. साथ ही, उसने नौ मई को उसके प्रतिष्ठानों पर हमलों को देश के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया.

Trending news