दो साल के पोते ने कांच फोड़ दिया..हैवान दादी ने सिर के बराबर उठाकर पटका, ICU में हालत नाजुक
Advertisement
trendingNow11706403

दो साल के पोते ने कांच फोड़ दिया..हैवान दादी ने सिर के बराबर उठाकर पटका, ICU में हालत नाजुक

Grandson: जैसे ही उस बच्चे को उसकी दादी ने पटका, वह बेहोश हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत बहुत गंभीर है. वह आईसीयू में भर्ती है. डॉक्टर ने यह बताया है कि उसके बचने के चांस बहुत कम है, फिलहाल उसका इलाज जारी है.

दो साल के पोते ने कांच फोड़ दिया..हैवान दादी ने सिर के बराबर उठाकर पटका, ICU में हालत नाजुक

Two Year Old Child: छोटे बच्चे हमेशा से ही लोगों के लिए बहुत प्यारे होते हैं, लेकिन कुछ लोग मानसिक दिवालियापन के इतने शिकार होते हैं कि उनको बड़ों और बच्चों में फर्क नहीं दिखता है. इसी बीच एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक दादी ने अपने पोते को उठाकर पटक दिया. इसके बाद दो साल के उस मासूम के सिर के चीथड़े निकल आए. यह सब तब हुआ जब उसने गलती से कांच तोड़ दिए थे.

दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना चीन के एक प्रांत की है. बताया गया कि एक महिला अपने दो साल के बच्चे को एक दादी की के साथ छोड़कर किसी काम के लिए बाहर चली गई थी. इसके बाद यह बच्चा अपने दादी के आसपास खेलने लगा था, तभी वह बच्चा कांच वाले गिलास के पास चला गया और गलती से वह दोनों ग्लास टूट गए. उसके बाद दादी को इतना गुस्सा आया कि उस लड़के को उठाकर पटक दिया.

बताया जा रहा है कि इस बूढ़ी औरत ने बच्चे को अपने सिर के ऊपर उठाया और वहां से उठाकर पटक दिया. जैसे ही वह बच्चा गिरा उसके सिर पर बहुत गंभीर जख्म हो गए और इतना ही नहीं कांच के टूटे हुए टुकड़े उसके सिर पर धंस गए. एक पड़ोसी महिला इस पूरे घटना की चश्मदीद गवाह है. उसने ही बच्चे की मां को पूरी घटना सुनाई और तत्काल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बच्चे को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बहुत गंभीर है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्चे का बचना बहुत ही मुश्किल है. फिलहाल उसका सघन इलाज चल रहा है. इधर बच्चे की मां की शिकायत के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. 

Trending news