बोनस का इंतजार हर एम्प्लॉई को बेसब्री से रहता है. कई बार कंपनियां इतना बड़ा बोनस देती हैं कि वे सुर्खियों में आती हैं. लेकिन इस बार एक कंपनी ने ना केवल ढेर सारा बोनस दिया, बल्कि बोनस बांटने का तरीका भी बेहद खास रहा.
Trending Photos
जरा सोचिए कि आपसे कोई पूछे कि आपको कितना बोनस चाहिए, तो आप बोनस में लाखों रुपए मांग लेंगे या कोई बड़ा सा गिफ्ट जैसे-कार या घर. भारत ही नहीं दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने वर्कर्स को ऐसे भारी-भरकम बोनस दिए हैं. लेकिन चीन की एक कंपनी ने तो इस मामले में रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. चीन की इस क्रेन कंपनी ने नोटों का अंबार लगाकर अपने वर्कर्स से कहा- जितना लूट सकते हो, लूट लो.
यह भी पढ़ें: दुबई नहीं भारत के इस पड़ोसी देश में मिलता है सबसे सस्ता सोना, 1 रुपया भी नहीं लगता टैक्स, वीजा की भी जरूरत नहीं
टेबल पर बिछा दिए करोड़ों रुपए
हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने एक टेबल पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा) बिछा दिए और फिर अपने कर्मचारियों से कहा कि आप जितना पैसा ले सकते हो ले लो.
यह भी पढ़ें: जिन एलियंस को जमाने से खोज रहा इंसान वो धरती पर ही हैं! नासा की खोज में हुआ गजब खुलासा
15 मिनट का दिया टाइम
कंपनी ने 30-30 कर्मचारियों की टीमें बनाईं और उन्हें 15-15 मिनट का समय दिया. फिर करीब 70 मीटर लंबी टेबल पर चाइनीज करेंसी बिखेर दी. फिर उनसे कहा कि आपके पास 15 मिनट का समय है. इस समय में आप जितना कैश ले सकते हैं, ले लीजिए. इस तरह कंपनी ने 30-30 कर्मचारियों की टीमों को बोनस बटोरने का मौका दिया.
यह भी पढ़ें: ट्रंप अवैध प्रवासियों को जीते-जी देंगे 'नर्क' की सजा, आतंकियों वाली जेल में हो रहा 'इंतजाम'
सोशल मीडिया पर छा गया बोनस देने का तरीका
क्रेन कंपनी द्वारा बोनस देने का ये तरीका सोशल मीडिया पर छा गया है. इस अनोखे अंदाज में करोड़ों रुपए का भारी-भरकम बोनस बांटने का कंपनी का तरीका देखकर नेटीजंस कंपनी की दाद दे रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि ऐसा मौका हर व्यक्ति को अपने करियर में मिलना चाहिए कि वो ज्यादा से ज्यादा बोनस पा सके.
कंपनी ने 25 जनवरी को बोनस बांटा है. इस तरह अनलिमिटेड बोनस पाने के तरीके ने कर्मचारियों की चांदी कर दी. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'डोउयिन' और 'वीबो' पर इस अनोखे बोनस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एम्प्लाइज जल्दी-जल्दी पैसे गिनते नजर आ रहे हैं क्योंकि जितना वे गिन लेंगे, उतना ले सकेंगे. कंपनी ने इससे पहले भी करोड़ों रुपये का बोनस अपने कर्मचारियों के बीच बांटा है. हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने 2023 में कंपनी ने 86 करोड़ रुपये (14 मिलियन सिंगापुर डॉलर) का बोनस दिया था तब भी कंपनी ने एक प्रतियोगिता के जरिए और ज्यादा बोनस बांटा था.