Viral Video : पांच दिन के लिए भारत आई थी ये रशियन लड़की, प्रेमी के चक्कर में छोड़ दिया देश, ऐसी है लव स्टोरी!
Advertisement
trendingNow12621979

Viral Video : पांच दिन के लिए भारत आई थी ये रशियन लड़की, प्रेमी के चक्कर में छोड़ दिया देश, ऐसी है लव स्टोरी!

Viral Video : कुछ लोग भारत को असुरक्षित बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर साल लाखों विदेशी सैलानी यहां घूमने आते हैं और भारत की मेहमाननवाजी को पसंद करते हैं. कई विदेशी महिलाएं यहां न सिर्फ दोस्ती करती हैं बल्कि भारतीय जीवनसाथी भी चुन लेती हैं. ऐसी ही एक रूसी महिला की कहानी है, जिसने भारत आकर अपनी पूरी जिंदगी बदल ली.

Viral Video

Viral Video : दुनियाभर में कुछ लोग भारत की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं. वे वीडियो और कमेंट्स के जरिए यह साबित करने की कोशिश करते हैं कि भारत महिलाओं के लिए असुरक्षित है और वहां अपराध अधिक होते हैं. इसके बावजूद, हर साल लाखों विदेशी सैलानी भारत घूमने आते हैं और यहां का गर्मजोशी भरा स्वागत उन्हें बेहद पसंद आता है. 

भारत में बदली जिंदगी

दिलचस्प बात यह है कि कई विदेशी महिलाएं न केवल भारत घूमने आती हैं, बल्कि यहां के लोगों से दोस्ती कर शादी तक कर लेती हैं. कुछ तो सोशल मीडिया के जरिए भारतीय जीवनसाथी चुन लेती हैं, जबकि कुछ यहां आकर अपने हमसफर से मिलती हैं. इसी तरह की एक कहानी एक रूसी महिला की है, जिसने भारत आने के बाद अपनी पूरी जिंदगी ही बदल ली.

कौन हैं पोलिना अग्रवाल?

इस वीडियो में रूसी महिला पोलिना अग्रवाल ने अपनी कहानी साझा की है. पोलिना को घूमने का बहुत शौक था और वे अक्सर अकेले यात्रा पर निकल जाती थीं. इसी जुनून में उन्होंने भारत की 5 दिन की सोलो ट्रिप प्लान की, जिसमें कई मशहूर पर्यटन स्थल शामिल थे. लेकिन यह सफर उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया. भारत में उनकी मुलाकात एक देसी लड़के से हुई और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो जल्द ही प्यार में बदल गई. इसके बाद पोलिना ने अपने भारतीय प्रेमी से शादी करने का फैसला किया और अब पिछले 5 सालों से भारत में ही रह रही हैं.

भारत को बताया घर

पोलिना ने वीडियो में अपने पति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने बार-बार खुद को "बनिया" बताया और अपना सरनेम "अग्रवाल" रख लिया. उनका कहना है कि "मैं सिर्फ 5 दिनों के लिए भारत घूमने आई थी, लेकिन अब 5 साल हो गए और मैं अपने देश, रूस तक नहीं गई. भारत ही मेरा घर बन चुका है." उनकी यह कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोगों को बेहद पसंद आ रही है.

दिल्ली में रहती हैं पोलिना 

पोलिना ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल, वह दिल्ली में रह रही हैं और उनका यह वीडियो अब तक करीब 90 लाख बार देखा जा चुका है. लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि हजारों ने इसे शेयर किया है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

"क्या तुमने ताज महल देखा?"

एक यूजर अलवाज ने कमेंट करते हुए पूछा, "क्या तुमने ताज महल देखा? और पहली बार भारत कब आई थी?" वहीं, सोमनाथ चैटर्जी ने लिखा, "यह कमाल है! लगता है कि आपने भारतीय संस्कृति को पूरी तरह अपनाया है, लेकिन अपने पति को खान-पान के मामले में रूसी बना लिया है." इसी बीच, रोहित तनेजा नाम के यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या आपकी कोई बहन भी है? अगर हां, तो मेरे लिए उसे कुंवारी रखिएगा."

हालांकि, जहां कई लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग भारत को लेकर नकारात्मक और भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं. बावजूद इसके, पोलिना की कहानी लोगों का ध्यान खींच रही है और उनके वीडियो पर लगातार लाइक्स और कमेंट्स बढ़ते जा रहे हैं.

Trending news