Trending Video: सिर पर पंखों की टोपी और लंबी दाढ़ी वाला यह अनोखा पक्षी वीडियो में नाचते हुए दिखा. इसकी विचित्र बनावट और खास लुक ने सबको हैरान कर दिया. लोग वीडियो देखकर भौचक्के रह गए और इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखे पक्षी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह विचित्र पक्षी शायद ही पहले कभी देखा गया हो. काले रंग के इस पक्षी की लंबी दाढ़ी है जो अब तक किसी भी पक्षी में नहीं देखी गई.
इस वीडियो को सोशल साइट X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में इस अनोखे पक्षी के बारे में पूछा गया है, जिससे लोग और ज्यादा उत्सुक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: इन महिलाओं की खूबसूरती के आगे फेल है रशियन और कोरियन ब्यूटी, इस देश में बसती हैं असली अप्सराएं!
सिर पर पंखों वाली टोपी और लंबी लटकती दाढ़ी!
यह लॉन्ग-वॉटल्ड अम्ब्रेला बर्ड (Cephalopterus penduliger) है, जो अपनी अनोखी बनावट के कारण प्रकृति का एक अद्भुत नमूना माना जाता है. ये पक्षी पश्चिमी कोलंबिया और पश्चिमी इक्वाडोर के घने वर्षावनों में पाए जाते हैं. इनकी लंबाई 35-45 सेमी (14-18 इंच) तक होती है और इनके पंख मुख्य रूप से काले रंग के होते हैं, लेकिन रोशनी में इंद्रधनुषी चमक लिए नजर आते हैं. इनके सिर पर एक बड़ी छतरी जैसी शिखा होती है, जिसे फैलाने पर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने पंखों वाली टोपी पहनी हो. इस पक्षी की सबसे अनोखी विशेषता नर प्रजाति में पाई जाती है. इनकी लंबी और लटकती हुई दाढ़ी जो 35 सेमी (14 इंच) तक झूल सकती है. यह दाढ़ी एक पेंडुलम की तरह हिलती रहती है, जो इसे और भी रहस्यमयी बना देती है.खानपान की बात करें, तो ये पक्षी मुख्य रूप से फलों पर निर्भर रहते हैं, जो उनके आहार का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
What bird is this? pic.twitter.com/EfoDAshZfG
— Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) February 1, 2025
मादाओं को रिझाने की अनूठी शैली
संभोग के दौरान नर लॉन्ग-वॉटल्ड अम्ब्रेला बर्ड का प्रदर्शन देखने लायक होता है. वे अपनी लंबी दाढ़ी फुलाते हैं, शिखा फैलाते हैं और नृत्य करते हैं. साथ ही, मादाओं को आकर्षित करने के लिए गहरी और गूंजती हुई आवाजें निकालते हैं, जो घने जंगलों में संचार का अहम हिस्सा होती हैं. हालांकि, यह प्रजाति खतरे में मानी जाती है. इनके प्राकृतिक आवासों के नष्ट होने और शिकार की वजह से इनकी संख्या लगातार घट रही है. कई सरकारें और संरक्षण संगठन इनके बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह दुर्लभ और अनोखा पक्षी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रह सके.