Viral News : गोकर्ण में 7000 किलोमीटर दूर फ्रांस से आई क्लारिश रिच ने हिमाचल प्रदेश के दिनेश कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. यह अनोखी शादी श्रीराम सीता लक्ष्मण मंदिर में संपन्न हुई. इस विवाह ने भारतीय संस्कृति और प्रेम की सीमाहीनता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया.
Trending Photos
Viral News : गोकर्ण अपनी खूबसूरत समुद्र तटों के लिए मशहूर है, लेकिन हाल ही में एक अनोखी शादी का गवाह बना. इस विवाह में 7000 किलोमीटर दूर फ्रांस से आई क्लारिश रिच ने हिमाचल प्रदेश के दिनेश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. गुरुवार को श्रीराम सीता लक्ष्मण मंदिर में संपन्न हुए इस विवाह ने भारतीय संस्कृति और प्रेम की सीमाहीनता को दुनिया के सामने उजागर किया.
भारतीय संस्कृति से था प्यार
क्लारिश ने हमेशा भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों को सराहा और यही पसंद उन्हें दिनेश तक ले आई. उन्होंने कहा, "मैं भारतीय संस्कृति और एक भारतीय युवक को पसंद करती थी, और आज हम एक हैं." यह विवाह न केवल दो व्यक्तियों, बल्कि दो संस्कृतियों के संगम का प्रतीक बना.
इन्होंने करवाई शादी
शादी के दौरान गोकर्ण के पवित्र और आध्यात्मिक वातावरण में सभी विवाह संस्कार मंदिर के पुजारियों वेंकटेश प्रकाश अंबेकर और सत्यनंद अंबेकर द्वारा पूरे किए गए. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. यह विवाह भारतीय परंपरा और प्रेम की सार्वभौमिक भावना का एक अनोखा उदाहरण पेश करता है.
पहले भी हुई ऐसी शादियां
गोकर्ण और उसके आसपास के इलाकों में इससे पहले भी कई भारतीय युवकों ने विदेशी युवतियों से विवाह किए हैं, और सभी ने यह साबित किया है कि प्यार और शादी जाति, रंग या देश की सीमाओं से परे होती है. इन जोड़ों ने यह दिखाया है कि सच्चा प्यार सभी भेदभावों को मिटाकर एक खुशहाल जीवन की ओर ले जाता है. गोकर्ण के लोग इस विवाह से बेहद खुश हैं और उन्होंने नवविवाहित जोड़े के लिए ढेरों आशीर्वाद दिए हैं.
सीमाएं नहीं रखती मायने
गांव के निवासियों और मंदिर के पुजारियों ने इस शादी को खास तौर पर आशीर्वाद देकर इसे और भी पवित्र बना दिया. यह शादी सिर्फ नवविवाहित जोड़े के लिए नहीं, बल्कि पूरे समुदाय और दुनिया के लिए एक प्रेरणा बन गई है. यह दर्शाता है कि जब सच्चा प्यार होता है, तो संस्कृति, धर्म की सीमाएं कोई महत्व नहीं रखतीं.