Viral Video: 'लैला मैं लैला' गाने पर उछल-उछल कर नाची दादी, सिंगर को छोड़ना पड़ा स्टेज; देखें मजेदार वीडियो
Advertisement
trendingNow12632799

Viral Video: 'लैला मैं लैला' गाने पर उछल-उछल कर नाची दादी, सिंगर को छोड़ना पड़ा स्टेज; देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: लैला मैं लैला गाने पर सनी और जीनत जैसी एक्ट्रेसेस के अलावा और भी लड़कियों को डांस करते शायद आपने देखा हो, लेकिन क्या आपने कभी किसी बुजुर्ज दादी को इस गाने पर थिरकते देखा है? नहीं देखा, तो ये वीडियो जरूर देख लें.

Viral Video: 'लैला मैं लैला' गाने पर उछल-उछल कर नाची दादी, सिंगर को छोड़ना पड़ा स्टेज; देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: कहते हैं, सपने और शौक पूरे करने की कोई उम्र नहीं होती, बस दिल जवान होना चाहिए! आजकल सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी सोशल मीडिया ट्रेंड्स में पीछे नहीं हैं. रील्स और डांस वीडियो बनाने का क्रेज अब दादी-नानियों तक पहुंच गया है. हाल ही में एक दादी अम्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ‘लैला मैं लैला’ गाने पर  जबरदस्त डांस कर रही हैं. उनकी एनर्जी और स्टाइल देखकर लोग दंग रह गए और खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  इन देशों में है कुंवारी लड़कियों की भरमार, विदेशी लड़कों को आसानी से मिलती है गर्लफ्रेंड! 

‘लैला मैं लैला’ पर दादी का धांसू डांस

वायरल वीडियो में स्टेज पर एक सिंगर माइक लेकर परफॉर्म कर रहा होता है, तभी दादी जी झूमती हुई नजर आती हैं. लेकिन असली धमाका तब होता है, जब ‘लैला मैं लैला’ गाना बजता है. बस फिर क्या था! दादी ने ऐसा उछल-उछलकर डांस किया कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. शुरुआत में सिंगर मस्ती में गा रहा था, लेकिन जैसे ही दादी का एनर्जी लेवल हाई हुआ, पूरा स्टेज उनके ठुमकों का स्टेज बन गया!. दर्शकों का ध्यान अब गाने से हटकर दादी के जबरदस्त डांस पर चला गया, जिससे सिंगर को स्टेज छोड़ना पड़ा! इस वीडियो को corporatemajduri नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 

 

सोशल मीडिया पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो वायरल होते ही लोगों की हंसी नहीं रुकी. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, "दादी का जोश देख लग रहा है कि जवानी वापस लौट आई!" तो वहीं दूसरे ने कहा, "दादी ने तो पूरे स्टेज का मालिकाना हक ले लिया." कुछ लोगों ने इसे प्योर देसी एंटरटेनमेंट बताया और कहा कि ऐसी एनर्जी और फुल मस्ती जिंदगी को और मजेदार बना देती है. एक अन्य यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, "अम्मा का स्वैग तो कमाल का है!"  तो किसी ने लिखा, "इस उम्र में ऐसा डांस, सलाम है दादी को!"  यह वीडियो बुजुर्गों की मस्ती और जिंदादिली का परफेक्ट उदाहरण बन गया है.

Trending news