Watch: रेस्टोरेंट के किचन में अजीबो-गरीब हरकतें: कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी बनाने तक, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow12589682

Watch: रेस्टोरेंट के किचन में अजीबो-गरीब हरकतें: कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी बनाने तक, देखें वीडियो

Viral Video: इस वीडियो को देखकर आप समझ सकते हैं कि होटल या रेस्टोरेंट के किचन में खाना बनाने वाले क्या-क्या कारनामे होते हैं. यदि आप भी बाहर खाना खाने के शौकिन हैं, तो यह वीडियो आपको हैरान कर सकता है. इस  वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ रेस्टोरेंट्स में हाइजीन का पालन नहीं किया जाता, जो कि आपके खाने का अनुभव पूरी तरह से बदल सकता है.

Watch: रेस्टोरेंट के किचन में अजीबो-गरीब हरकतें: कुत्ते को नहलाने से लेकर झाड़ू से सब्जी बनाने तक, देखें वीडियो

Restaurant Kitchen Viral Video: हर होटल और रेस्टोरेंट दावा करता है कि उनका किचन बिल्कुल साफ-सुथरा है और खाना बनाने में हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाता है. लेकिन एक वायरल वीडियो ने इन दावों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ रेस्टोरेंट्स के किचन में खाना बनाने वाले लोग क्या-क्या अजीब हरकतें करते हैं. यह देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किचन में सफाई के नियमों का कितना पालन होता है.  अगर आप भी बाहर खाना खाने के शौकीन हैं, तो यह वीडियो देखकर चौंक सकते हैं. हो सकता है, यह वीडियो आपके पसंदीदा होटल या रेस्टोरेंट का ही हो!

ये भी पढ़ें: इंडियन से की शादी और बदल गई अमेरिकी लड़की की जिंदगी, इंटरनेट पर छा गया वीडियो 

कुत्ते को नहलाने से लेकर सब्जी चलाने तक

इंस्टाग्राम पर ड्रेडमाव ऑफिशियल नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रेस्टोरेंट के किचन के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए हैं. ये फुटेज किसी एक रेस्टोरेंट के हैं या अलग-अलग रेस्टोरेंट्स के, यह साफ नहीं है, लेकिन वीडियो वाकई चौंकाने वाला है. वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि किचन के सिंक में एक पालतू कुत्ता खड़ा हुआ है. जिस सिंक में सब्जियां धोई जाती होंगी, वहीं उस कुत्ते को नहलाया जा रहा है. इसके बाद के फुटेज में होटल स्टाफ को सफाई करते दिखाया गया है. और हैरानी की बात यह है कि जिस झाड़ू से फर्श साफ किया जा रहा है, उसी झाड़ू से सब्जी भी चलाते हुए देखा गया.

 

 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं  मजेदार कमेंट

वायरल इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद बाहर खाना खाने के शौकीन कई यूजर्स सच में हैरान हैं और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अब तो कहीं बाहर खाना खाने का मन ही नहीं होगा." वहीं, एक और यूजर ने बताया कि उन्हें पहले से ही अंदाजा था कि रेस्टोरेंट में खाना कैसे बनता है, इस वजह से वो सिर्फ घर का ही खाना खाते हैं. कुछ यूजर्स ने तो ये भी दावा किया कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है और ऐसा कुछ नहीं होता. कई यूजर्स ने इस पर सहमति भी जताई, जबकि कुछ ने इसे सच्चा मानते हुए अपनी चिंता जताई.

Trending news