Video: अक्षय कुमार स्टाइल में शख्स ने उतारा अपना कर्जा, ये जुगाड़ू अंदाज घुमा देगा आपका दिमाग
Advertisement
trendingNow12609888

Video: अक्षय कुमार स्टाइल में शख्स ने उतारा अपना कर्जा, ये जुगाड़ू अंदाज घुमा देगा आपका दिमाग

Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय चर्चा में है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ दिखाया है कि लोग दंग रह गए.

Video: अक्षय कुमार स्टाइल में शख्स ने उतारा अपना कर्जा, ये जुगाड़ू अंदाज घुमा देगा आपका दिमाग

Trending Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स अक्षय कुमार स्टाइल में कर्ज उतारने का अनोखा जुगाड़ अपनाता है. वह बड़े ही चालाकी से दोस्तों के बीच पैसों का हिसाब बराबर करता है और आखिर में खुद के 500 रुपये भी बचा लेता है. वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ये कैसे मुमकिन हुआ! अगर आप भी थोड़ा हंसी और दिमागी कसरत चाहते हैं तो इस मजेदार वीडियो को मिस न करें.

ये भी पढ़ें: Watch: कमरे में मजे से खाना बना रहे थे मजदूर, तभी खुला दरवाजा और घुस आया ये विशाल जानवर...
 

कर्ज उतारने का मास्टरमाइंड प्लान!

वीडियो में दो मास्टर शेफ छत पर खड़े बातचीत कर रहे होते हैं. पहला शख्स दूसरे से पूछता है, "भाई, तुमने मेरे 100 रुपये लिए थे, कब वापस दोगे?" दूसरा जवाब देता है, "सैलरी आते ही दे दूंगा." तभी एक तीसरा मास्टर शेफ आता है और कहता है, "आपसे 1000 रुपये लिए थे, ये 500 रुपये रख लो, बाकी बाद में दे दूंगा." फिर दूसरा शख्स एक अन्य से कहता है, "भाई, आपसे 1000 रुपये लिए थे, ये लो 500 रुपये बाकी बाद में दूंगा." इसी तरह तीनों अपने-अपने पैसे देकर हिसाब बराबर कर लेते हैं, लेकिन आखिर में 500 रुपये बच जाते हैं, जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं और वीडियो वायरल हो जाता है. 

शख्स का अनोखा जुगाड़ देखकर लोग बोले

वयारल इस वीडिय को सोशल मीडिया प्लटेफॅार्म इंस्टाग्राम पर Harsh Goenka नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हिसाब बराबर." वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे पसंद किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई, ऐसा जुगाड़ तो हमें भी सिखा दो!" दूसरे ने मजाक में कहा, "अगर यह सच होता, तो मेरे पास करोड़ों रुपये होते." वहीं, एक तीसरे यूजर ने इसे मनोरंजन का बेहतरीन तरीका बताया. लोग इसे मजेदार और चौंकाने वाला बता रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे सिर्फ एक ट्रिक कहकर नजरअंदाज भी किया.  

Trending news