Watch: दादी ने नाती संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Advertisement
trendingNow12618883

Watch: दादी ने नाती संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो

Grand mother Dansh Viral Video: इस वीडियो को देखकर आपका दिन वाकई खास हो जाएगा. एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ 'पुष्पा 2' के गाने 'अंगारों' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके शानदार एक्सप्रेशन और मूव्स दिल जीतने वाले हैं. साथ ही, दोनों इसे पूरी तरह एन्जॉय करते हुए नजर आते हैं.

Watch: दादी ने नाती संग पुष्पा 2 के 'अंगारों' गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंटरनेट पर छाया वीडियो

Old Lady Dance Trending Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें आप लाइक किए बिना नहीं रह पाते है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें आप दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें एक पोते और उसकी दादी 'पुष्पा 2: द रूल' के गाने 'अंगारों' पर धमाकेदार डांस करके लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं.

वीडियो में दादी अपने पोते के साथ पुष्पा 2: द रूल' के गाने 'अंगारों' गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि दादी ने रश्मिका मंदाना के डांस स्टेप्स को बहुत ही आसानी से फॉलो किया जो फिल्म में श्रीवाली का किरदार निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें: GK: भारत का अनोखा राज्य, जहां नहीं दिखेगा एक भी कुत्ता, 99% लोगों को नाम भी नहीं मालूम

दादी के साथ 'पुष्पा 2' के अंगारों पर डांस करता नाती

वीडियो में संकेत की दादी गाने के साथ बड़े आराम से डांस कर रही हैं और रश्मिका मंदाना के मूव्स को बड़ी सहजता से फॉलो कर रही हैं. जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, संकेत भी अपनी दादी के साथ डांस करने लगते हैं और दोनों की परफॉर्मेंस कमरे में ऊर्जा भर देती है. दर्शक तालियां बजाने लगते हैं और खुश होकर शोर मचाते हैं. दोनों के बीच की तालमेल और ऊर्जा देखकर हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो जाता है. संकेत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "मेरी श्रीवाली के साथ."

 

इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस को अब तक 54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि, 4 लाख 52 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "उन्हें मुझसे ज्यादा स्वैग है." दूसरे ने कहा, "यह बहुत प्यारा है—इसने मेरा दिन बना दिया." कई लोगों ने दादी की चुस्ती की तारीफ की, एक ने कहा, "काश, मैं उनकी उम्र में ऐसा डांस कर पाता." एक और ने कहा, "दादी सबसे अच्छे डांस पार्टनर होती हैं" एक यूजर ने कहा, "यह देखकर मेरी मुस्कान रुक नहीं रही!"

Trending news