बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा लड़का, लोगों ने पीट-पीटकर सिखा दिए सबक ...
Advertisement
trendingNow12533499

बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा लड़का, लोगों ने पीट-पीटकर सिखा दिए सबक ...

Viral reel: सोशल मीडिया पर वायरल होने के जुनून में एक लड़के ने बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बनानी शुरू कर दी. वह वीडियो में बिल्कुल नये अंदाज में नजर आ रहा था.

बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा लड़का, लोगों ने पीट-पीटकर सिखा दिए सबक ...

Viral reel: सोशल मीडिया पर फेमस होने का भूत अब कई लोगों को कुछ ज्यादा ही आकर्षित करने लगा है. एक ऐसा ही अजीब मामला हाल ही में सामने आया, जब एक लड़के ने वायरल होने की चाहत में बीच बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बनानी शुरू कर दी. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा घटित होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि ये वीडियो हरियाणा के पानीपत का बताया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: आरी से काटी डाल, और फिर लकड़ी से बनाई ऐसी कलाकृति, जिसे देखकर लोगों का माथा घूम गया

लड़कियों के कपड़े पहनकर लड़का बना रहा था रील

लड़का लड़कियों के कपड़े पहनकर अपने मोबाइल फोन से रील बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी यह हरकत आसपास के लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का ख्वाब पाले इस लड़के को शायद ये अंदाजा नहीं था कि उसकी यह हरकत सिर्फ वीडियो में फनी नहीं बल्कि लोगों के बीच असहज भी हो सकती है. जब लोगों ने देखा कि यह लड़का खुलेआम लड़कियों के कपड़े पहनकर रील बना रहा है, तो उन्होंने उसका विरोध किया और गुस्से में आकर उसे पीट-पीटकर कपड़े उतार दिए. इसके बाद जैसे-तैसे लड़का अपनी जान बचाकर और दुकानदारों से माफी मांगते हुए वहां से भागा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भरे बाजार में एक सरदार जी लड़के को पीट रहे हैं, जबकि लड़का हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए उनसे विनती करता है कि उसे छोड़ दिया जाए. 

 

 

यूजर ने लड़के पर की कार्रवाई की मांग

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "रील के चक्कर में फस गया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "समाज में ऐसी गंदगी फैलाने वालों के साथ ऐसा ही किया जाना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसी गंदी रील बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए." कई लोग लड़के की हरकत को गलत मानते हुए कहते हैं कि उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए थी, जबकि कुछ लोग इसे ओवर रिएक्शन मानते हैं. इस घटना ने यह साबित किया कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोगों को कभी भी अपनी सीमा नहीं पार करनी चाहिए, क्योंकि इसका परिणाम कभी भी गंभीर हो सकता है.

Trending news