Fetuses: चीन की एक गर्भवती महिला के ऊपर दुखों का एक ऐसा पहाड़ टूटा है, जिसे जानकर कलेजा कांप जाएगा. यह कपल बहुत बड़े हादसे से गुजरा है और अपने 9 बच्चों को जन्म से पहले ही खो बैठा है.
Trending Photos
Chinese Woman: चीन की एक महिला लंबे समय प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थी. इस कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि वे जल्द ही माता-पिता बन जाएंगे. लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ, वो दहला देने वाला है. अब ये कपल खुद को बेहद दुर्भाग्यशाली मान रहा है. अपने 9 बच्चों को खोने के बाद इस दुखी मां का कहना है कि उसे अपने जीवन में अब सिर्फ अंधेरा नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: बोतल में भरकर बाघ की पिशाब बेच रहा चीन; कोई पी रहा तो कोई बॉडी पर लगा रहा, ये क्या माजरा है?
कोख में थे 9 भ्रूण
जियुपाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के नानचांग की 25 वर्षीय खिलाड़ी की कोख में 9 भ्रूण थे. होउ नाम की इस महिला की कोख में जब भ्रूण थे, तभी वे गंभीर संक्रमण का शिकार हो गए. नवंबर में उनमें से 7 को निकालने के लिए सर्जरी की गई थी. डॉक्टरों ने उसे सुझाव दिया था कि वह 40,000 युआन (US$5,400) के खर्चे पर 7 भ्रूणों का गर्भपात करा ले. होउ ने उनकी सलाह मानकर नवंबर 2024 में ऐसा ही किया.
यह भी पढ़ें: वो खतरनाक भूकंप जिसने बदल दी थी पृथ्वी के घूमने की 'दिशा', धरती से समंदर तक मच गई थी तबाही, दहला देंगी तस्वीरें
बचे हुए 2 बच्चे भी खो दिए
7 भ्रूणों का गर्भपात कराने के बाद होउ इस उम्मीद में जी रही थी कि उसकी कोख में 2 बच्चे बाकी हैं और वे उनका लालन-पालन खूब अच्छे से करेंगे. लेकिन जनवरी में डिलीवरी से पहले जांच में पता चला कि प्रेग्नेंट मां की सर्वाइकल में इंफेक्शन हो गया है और एमनियोटिक पानी की थैली टूट गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप का ट्रांसजेंडर्स पर बड़ा ऐलान, कहा- दुनिया की सबसे घातक लड़ाकू सेना में इनके लिए जगह...
महिला के पति ने बताया, "डॉक्टरों ने कहा कि संक्रमण बहुत गंभीर है और जोखिम बहुत अधिक है. हमें मां की जान बचाने के लिए बच्चों को छोड़ना होगा. वरना बच्चों के साथ मां की जान भी जा सकती है.
यहां पढ़ें: घूमना-पार्टी करना छोड़ो, अब 65 लोगों के बीच सुकून की नींद सोने इस देश में जा रहे लोग
जीवन में सिर्फ अंधेरा
होउ ने सोशल मीडिया पर कहा, "यह खबर सुनने के बाद मुझे अपने आगे सिर्फ अंधेरा दिखाई दे रहा था. मैंने मां बनने के लिए बड़ी मेहनत की लेकिन फिर भी मैं अपने बच्चों को नहीं बचा सकी और मां बनने से महरूम रह गई.''
बिना मां बने झेला बच्चों को खोने का दुख
होउ कहती हैं कि मैं ऐसी मां हूं जिसने मां बनने की खुशी का अनुभव नहीं किया है, लेकिन बच्चों को खोने का दुःख पहले ही झेल चुकी हूँ.''
होउ को डॉक्टरों ने कई भ्रूणों के साथ गर्भवती होने की सलाह दी थी, इसके लिए उन्होंने उसे ओव्यूलेशन इंडक्शन इंजेक्शन लिया था. दरअसल, होउ के गर्भाशय में कई सिस्ट के साथ-साथ एंडोमेट्रियल पॉलीप होने के कारण उसके लिए गर्भधारण करना कठिन था. जैसे-तैसे वह गर्भवती तो हुईं लेकिन आखिरकार उन्हें अपने सारे बच्चे खोने ही पड़े. होउ की ये दुखद प्रेग्नेंसी की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.