Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने दांतों से कई ईंटों को एक साथ उठाता दिखाई दे रहा है. ईंटों को इस तरह से रखा गया है कि वे गिर न जाएं, और बच्चा उन्हें बिना किसी परेशानी के उठा लेता है लोग इसे देखकर हैरान हैं और कमेंट्स कर रहे हैं.
Trending Photos
Trending Video: दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जिनके हुनर को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंटरनेट पर ऐसे वीडियो और फोटो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ खास हुनर दिखाई देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा अपने मुंह से एक साथ कई ईंटें उठाता नजर आ रहा है. यह देखकर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अरे ये क्या...? सड़क पर दौड़ता ट्रक, सूखी घास लदी और पीछे जलती हुई आग, वीडियो देख हैरान हो गए लोग
बच्चे का कारनामा देख हैरान हो गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ ईंटों को एक के ऊपर एक इस तरह रखा गया है कि बीच में थोड़ा स्पेस बना हुआ है. फिर लड़का अपने दांतों से उन सभी ईंटों को एक साथ उठाता है. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ईंटें इस तरह बैलेंस की गई हैं कि ऊपर रखी एक भी ईंट नीचे नहीं गिरती. बच्चे का यह अद्भुत कारनामा देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को fun_factorss नाम के अकाउंट से शेयर किया और कैप्शन लिखा, "इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है." वीडियो को अब तक 5 लाख 47 हजार से ज्यादा बार देखा जुका है. वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पकड़ काफी मजबूत है," जबकि दूसरे ने मजाक करते हुए लिखा, "बिहारी है कह दे." तीसरे यूजर ने लिखा, "नीम के दातून की ताकत," चौथे ने कहा, "शेर का बच्चा," और पांचवे यूजर ने पूछा, "कौन सा दातून इस्तेमाल करता है तू?"