Trending Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आंगन में दो शख्स बैठे हैं. इनमें से भारी-भरकम शरीर वाला व्यक्ति जबरदस्त एनर्जी के साथ अपने सामने बैठे शख्स के सिर की मालिश कर रहा है.
Trending Photos
Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की ऐसी जोरदार मालिश कर रहा है कि देखने वालों का सिर भी घूम जाए. सिर दर्द की समस्या आजकल आम है और खासकर नाई के पास सिर की मालिश करवाना पुरुषों का एक आम तरीका है. मगर इस वीडियो में जो हो रहा है वो किसी स्टाइलिश मालिश से कहीं ज्यादा है. मालिशमैन की तेज गति और एनर्जी ने न सिर्फ कस्टमर का सिर झंझोड़ा, बल्कि देखने वालों को भी हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें: Photo: मकर संक्रांति पर आंध्र प्रदेश में कॉक फाइट का आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे, थार, रॉयल एनफील्ड...,जैसी महंगे इनाम
"मालिशमैन की जोरदार मसाज ने लोगों को किया हैरान
वीडियो में आप देखेंगे कि एक आंगन में दो शख्स बैठे हैं, जहां एक भारी-भरकम शख्स अपने सामने बैठे शख्स के सिर की मसाज कर रहा है. उसकी मसाज इतनी जबरदस्त है कि हाथों की स्पीड पंखे की पंखड़ियों जैसी लग रही है. मसाज करवाने वाला शख्स खुद को संभालने के लिए सिर भी नहीं उठा पा रहा. मालिशमैन ने अपने हाथों को पूरी तरह से एक मशीन की तरह चला दिया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वयारल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर steffenjanczak_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 2 लाख 99 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
मालिशमैन के वायरल वीडियो पर यूजर्स के मजेदार और अटपटे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "भाई ने मालिश करके उसके दिमाग में मौजूदा सारी यादें मिटा दी हैं." दूसरे ने कहा, "यह तो बहुत बढ़िया और शानदार है, इसे हर किसी को ट्राई करना चाहिए." एक तीसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "भाई का सिर का दर्द चला गया होगा, लेकिन अब माइग्रेन से जूझ रहा होगा." चौथे ने कहा, "मुझे भी ऐसी मसाज करवानी है." पांचवें यूजर ने लिखा, "अब पक्का इसके सिर में और भी ज्यादा दर्द होने वाला है." इस वीडियो पर लोग ऐसे ही मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं, जो इसे और भी चर्चित बना रहे हैं.