Trending Photos
Russian Girl Raipur: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर सोमवार आधी रात को एक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया. हादसे में कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो दोनों नशे में धुत बताए जा रहे हैं. घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि रशियन युवती कार चला रहे युवक की गोद में बैठी थी, जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और यह हादसा हो गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस से बहस कर रही है.
रात के अंधेरे में हुआ हादसा
सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई थ. रशियन युवती ने पुलिस के दखल को लेकर जमकर हंगामा किया. नशे में होने के कारण वह पुलिस से बहस करती रही और स्थिति को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रशियन युवती और पुलिस के बीच की बहस साफ दिखाई दे रही थी. घटना के बाद पुलिस ने युवक और रशियन युवती को हिरासत में लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद युवकों की हालत गंभीर थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर चर्चाएं
इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में रशियन युवती और पुलिस के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है, जिसमें वह नशे में चूर होकर पुलिस के आदेशों का विरोध करती दिख रही है. पुलिस ने युवक और युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. हादसे की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पूरी घटना किस प्रकार हुई और दोषी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.