एम्प्लाई की हुई मौत तो अरबपति मालिक ने खुद आकर दिया कंधा, अब दुनिया कर रही तारीफ
Advertisement
trendingNow12642254

एम्प्लाई की हुई मौत तो अरबपति मालिक ने खुद आकर दिया कंधा, अब दुनिया कर रही तारीफ

Lulu Group Chairman: भारत के अरबपति और लूलू ग्रुप के चेयरमैन MA यूसुफ अली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दिवंगत कर्मचारी शिहाबुद्दीन के शव को कंधा देते हुए दिखे.

 

एम्प्लाई की हुई मौत तो अरबपति मालिक ने खुद आकर दिया कंधा, अब दुनिया कर रही तारीफ

Indian Billionaire Employee Coffin: भारत के अरबपति और लूलू ग्रुप के चेयरमैन MA यूसुफ अली ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने दिवंगत कर्मचारी शिहाबुद्दीन के शव को कंधा देते हुए दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने उनकी मानवीयता की सराहना की. शिहाबुद्दीन अबू धाबी के अल वहदा मॉल लूलू हाइपरमार्केट में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे. उनका 7 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

 

 

यूसुफ अली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "शिहाबुद्दीन, अल वहदा मॉल लूलू हाइपरमार्केट के सुपरवाइजर और तिरूर कन्नमणम के निवासी, जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अल्लाह उन्हें मघफिरत और मरहमत दे. आमीन."

 

 

वीडियो का वायरल हुआ तो जमकर हुई तारीफ

यह वीडियो सोशल मीडिया पर 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया, और हजारों लोगों ने यूसुफ अली की इस सहानुभूति और दयालुता को सराहा. एक यूजर ने लिखा, "एक आदर्श उदाहरण कि एक बॉस कैसा होना चाहिए। हैट्स ऑफ!" वहीं, दूसरे ने लिखा, "वह बॉस जो अपने सहयोगी को, जिसने लूलू के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उसके निधन के बाद कंधे पर लेकर जाता है. जीवन और विश्वास का सच्चा आदर्श."

 

 

 

यूसुफ अली की मदद और दयालुता की परंपरा

यह पहला अवसर नहीं है जब यूसुफ अली ने सुर्खियां बटोरी हैं. 2024 में, उन्होंने एक प्रशंसक को 2 लाख रुपये की रैडो घड़ी उपहार में दी थी और अबू धाबी में अपने शुभचिंतकों के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखे गए थे. उनके इस तरह के मानवीय कार्यों ने उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बना दिया है. यूसुफ अली, जिनकी कुल संपत्ति Forbes के अनुसार $8.9 बिलियन से अधिक है, केवल एक सफल व्यवसायी ही नहीं, बल्कि एक ऐसे लीडर भी हैं जो अपने कर्मचारियों और समुदाय की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. 

Trending news