Trending Photos
CCTV Footage: तेलंगाना के हुजूरनगर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक आदमी ने दिनदहाड़े एक बुर्का पहनी महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवक ने खुद पर भी पेट्रोल डाला और सड़क पर हंगामा मचाया. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उस आदमी को पकड़ा और उसकी इस हरकत के लिए उसे थप्पड़ भी मारे.
लव प्रपोजल ठुकराने पर युवक ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब युवक ने महिला से अपने प्रेम का इजहार किया, जिसे महिला ने ठुकरा दिया. इससे गुस्साए युवक ने महिला पर पेट्रोल डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की. पत्रकार सूर्या रेड्डी के एक्स (ट्विटर) पोस्ट के अनुसार, युवक महिला से एकतरफा प्यार करता था और प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
दो मिनट के वीडियो में दिखी पूरी घटना
दो मिनट के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क के किनारे तीन लोग खड़े हैं - एक आदमी और दो बुर्का पहनी महिलाएं. आदमी दोनों महिलाओं से बात कर रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक महिला से पूछ रहा था कि वह उससे प्यार क्यों नहीं करती. इसके बाद वह अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकालता है और महिला पर डालने लगता है. महिला अपने हाथों से उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन युवक बार-बार उस पर पेट्रोल डालता रहता है.
Shocking, a man poured petrol on a woman at the road side and reportedly threatened to sets self, woman on fire, as she had rejected his advances, at NGOs Colony in #Huzurnagar of #Suryapet district on Monday, February 10, caught on #CCTV
The CCTV… pic.twitter.com/WIOmuBzPE9
— Surya Reddy (@jsuryareddy) February 11, 2025
स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ा
जब यह घटना हो रही थी, तब वहां से गुजर रहे लोग जमा हो गए. उन्होंने देखा कि युवक महिला को जलाने की कोशिश कर रहा है तो वे दौड़कर आए. एक स्थानीय व्यक्ति ने युवक को महिलाओं से दूर किया और उसे थप्पड़ मारा. लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
स्थानीय समाचार पोर्टल सियासत की रिपोर्ट के अनुसार, यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब महिला ने युवक के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया. गुस्से में आकर युवक ने अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और महिला पर डाल दी. महिला की पहचान 23 वर्षीय युवती के रूप में हुई है, जो सूर्यापेट जिले के हुजूरनगर में अपने चाचा के साथ रहती है. घटना के बाद महिला ने हुजूरनगर पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवक, जिसका नाम सुंदर प्रमोद है, उसने उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं.