हो गई शादी, मेरा नंबर ब्लॉक कर दो... गिफ्ट की डिमांड पर दुल्हन ने UPSC एस्पिरेंट से यूं तोड़ा रिश्ता
Advertisement
trendingNow12642376

हो गई शादी, मेरा नंबर ब्लॉक कर दो... गिफ्ट की डिमांड पर दुल्हन ने UPSC एस्पिरेंट से यूं तोड़ा रिश्ता

Trending News: आजकल की शादियां प्यार, समझौते और उत्सव के मौके होती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जो सबको हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

 

हो गई शादी, मेरा नंबर ब्लॉक कर दो... गिफ्ट की डिमांड पर दुल्हन ने UPSC एस्पिरेंट से यूं तोड़ा रिश्ता

Wedding Called Off: आजकल की शादियां प्यार, समझौते और उत्सव के मौके होती हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जो सबको हैरान कर देती हैं. ऐसी ही एक घटना हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जब एक दुल्हे ने अपनी होने वाली पत्नी के पिता से मिले गिफ्ट्स पर नाखुशी जताई और इसके कारण शादी कैंसिल हो गई.

 

क्या हुआ था चैट में?

एनडीटीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए सामने आई, जिसमें एक यूजर ने दुल्हा और दुल्हन के बीच की व्हाट्सएप चैट शेयर की. चैट में दूल्हा अपनी होने वाली ससुराल से मिले गिफ्ट्स से खुश नहीं था और उसने अपनी नाखुशी जाहिर की. इस पर दुल्हन काफी परेशान हुई और अंततः शादी कैंसिल करने का निर्णय लिया गया.

 

UPSC उम्मीदवार और गिफ्ट्स से नाराजगी

चैट में दुल्हा जो UPSC की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, उसने गिफ्ट्स को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उसने कहा कि उसे वो गिफ्ट्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आए. इससे दुल्हन को गहरा आघात पहुंचा और उसने यह महसूस किया कि शायद यह व्यक्ति उसकी जीवनसंगिनी बनने के योग्य नहीं है.

 

शादी कैंसिल होने पर लोगों का रिएक्शन

रेडिट पर यह पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हुई. पोस्ट में लिखा था, “10 दिन पहले मेरी कजिन बहन की शादी हुई. वह (दूल्हा) एक टीचर है और UPSC की तैयारी कर रहा है, जबकि मेरी बहन भी सरकारी कर्मचारी है. धन्य है हमारा देश.” इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और दुल्हन और उसके परिवार की सराहना की, जिन्होंने अपनी कीमतें नहीं घटाई और शादी को कैंसिल कर दिया.

 

10 days before my cousin's wedding
byu/Odd_Chocolate_4257 inindiasocial

 

कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा

एक यूजर ने लिखा, "तुम्हारे कजिन तो बाल-बाल बच गई." एक और यूजर ने कहा, "यह बहुत राहत की बात है, तुम्हारी बहन को बचा लिया गया." एक तीसरे यूजर ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "मैंने इस पोस्ट को देखकर बहुत गुस्सा महसूस किया था, लेकिन अब रिव्यू देखकर बहुत राहत महसूस हो रही है." एक चौथे यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ, छुटकारा मिल गया." इस घटना ने एक सवाल खड़ा किया है, क्या इस तरह के व्यवहार को हम समाज में स्वीकार कर सकते हैं? क्या यह जरूरी है कि शादी के समय सिर्फ गिफ्ट्स को लेकर ही नाप-तोल किया जाए?

 

Trending news