IKIO lighting के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 66.29 गुना हुआ सब्सक्राइब्ड, जानें किसे मिलेंगे शेयर्स?
Advertisement
trendingNow11730143

IKIO lighting के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 66.29 गुना हुआ सब्सक्राइब्ड, जानें किसे मिलेंगे शेयर्स?

IKIO Lighting IPO Update: सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आईपीओ को 66.29 गुना अभिदान मिला है. आइकियो लाइटिंग में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, लेकिन अब देखना ये होगा कि किन लोगों के खाते में शेयर आते हैं और किन लोगों को पैसा वापस मिलता है. 

IKIO lighting के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 66.29 गुना हुआ सब्सक्राइब्ड, जानें किसे मिलेंगे शेयर्स?

IKIO Lighting IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपने भी IKIO lighting के आईपीओ में पैसा लगाया है तो आपको बता दें इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन आईपीओ को 66.29 गुना अभिदान मिला है. आइकियो लाइटिंग में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, लेकिन अब देखना ये होगा कि किन लोगों के खाते में शेयर आते हैं और किन लोगों को पैसा वापस मिलता है. 

100,92,76,892 शेयरों के लिए मिली बोलियां
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.

सभी तरह के निवेशकों ने भरा आईपीओ
आंकड़ों के मुताबिक, पात्र-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को अपना भरपूर समर्थन दिया है. इस श्रेणी में निर्गम को 163.58 गुना अभिदान मिला है. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 63.35 गुना अभिदान मिला है. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में भी निर्गम को 13.86 गुना अभिदान मिला है.

350 करोड़ रुपये के जारी होंगे नए शेयर
आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की गई थी. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे.

16 जून को हो सकती है लिस्टिंग
LED लाइटिंग सॉल्युशंस मुहैया बनाने वाली कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर 270-285 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IPO में लगाए पैसों का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद एक्सचेंज पर शेयर 16 जून को लिस्ट होगा.  

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वह कर्ज का पेमेंट करने और कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कर्ज का पेमेंट करने के लिए 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी.  

Trending news