Clove Farming: हर महीने 80 से 90 हजार रुपये कमाने के लिए करें ये खेती, किसानों की हो जाएगी मौज!
Advertisement
trendingNow11580044

Clove Farming: हर महीने 80 से 90 हजार रुपये कमाने के लिए करें ये खेती, किसानों की हो जाएगी मौज!

Earn Money With Farming: खेती के जरिए कमाई (earn money with farming) करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी 80 से 90 हजार रुपये कमाने की सोच रहे हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. 

Clove Farming: हर महीने 80 से 90 हजार रुपये कमाने के लिए करें ये खेती, किसानों की हो जाएगी मौज!

Clove Farming: खेती के जरिए कमाई (earn money with farming) करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी 80 से 90 हजार रुपये कमाने की सोच रहे हैं तो अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताएंगे, जिससे आप हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आपको ज्यादा मुनाफा होगा. आप लौंग की खेती के जरिए यह पैसा कमा सकते हैं. खास बात यह है कि इस प्रोडक्ट की डिमांड सभी के घरों में होती है. इसका इस्तेमाल दवाई से लेकर मसालों समेत कई जगह किया जाता है. 

लौंग की खेती कैसे करें 
इस खेती में काफी देखभाल की जरुरत होती है. इसको करने के लिए बलुई मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है और इसकी सिंचाई के लिए अधिक पानी की भी आवश्यकता होती है और इसको कई कामों में उपयोग में ला सकते हैं.

लौंग की खेती के लिए जलवायु 
लौंग की खेती के लिए लिए तापमान 20-30 डिग्री से अधिक नहीं होना चाहिए. इससे बारिश की जरूरत होती है और इसकी खेती गर्म जलवायु में की जाती है. इस खेती के लिए ना ज्यादा गर्म ना ठंडा मौसम होना चाहिए.

लौंग की खेती के लिए के मिट्टी
लौंग की खेती के लिए मिट्टी बलुई या दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है. मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होनी चाहिए. इससे खेती काफी बेहतर होगी.

लौंग की खेती मे कमाई
अगर एक पौधे में तीन किलो लौंग निकलती है तो बाजार में उसकी कीमत 10-15 हजार है और आप 80-90 हजार आसानी से कमा सकते हैं.

डिस्‍क्‍लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं
 

Trending news