SSC GD Constable: एसएससी जीडी 2024 नोटिफिकेशन आज आने की उम्मीद है. साल 2023-24 के लिए आयोग के अस्थायी कैलेंडर में तारीख की जानकारी दी थी.
Trending Photos
SSC recruitment Sarkari Naukri: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (जीडी) की भर्ती परीक्षा के लिए आज, 24 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है. यह तारीख आयोग के साल 2023-24 के अस्थायी कैलेंडर में दी गई थी.
आमतौर पर, आयोग अपनी भर्ती परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन उसी दिन शुरू कर देता है जिस दिन नोटिफिकेशन जारी होता है. अस्थायी कैलेंडर के मुताबिक, एसएससी जीडी 2024 आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर 2023 है.
एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 6, 7, 11, 12, 2024 मार्च को आयोजित होने की संभावना है, एक अलग नोटिफिकेशन में आयोग ने इसके माध्यम से सूचित किया. परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी जैसे जरूरी तारीख, पात्रता मानदंड, आवेदन फीस की जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
SSC GD 2024: How to apply
इसके लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा.
होमपेज पर Apply पर क्लिक करें.
अब आपको GD कांस्टेबल के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन हो जाएगा.
अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट करने होंगे.
इसके बाद लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
एक बार हो जाने के बाद, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
एग्जाम फीस के साथ अपना फॉर्म जमा करें.
अब अपने भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये होगी. आयोग को इस भर्ती अभियान के माध्यम से 75,768 वैकेंसी भरने की संभावना है, जिनमें से 67364 वैकेंसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 8179 महिला उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध हैं.