Face Mask For Dry Skin: सर्दियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए मीरा राजपूत का मिट्टी और शहद से तैयार किया गया मास्क एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है.
Trending Photos
सर्दियों में नमी की कमी के कारण स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. स्किन को हाइड्रेट और नमी से भरपूर रखना मुश्किल हो सकता है. इस दौरान सही स्किन केयर रूटीन अपनाना बहुत जरूरी है.
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सर्दियों के लिए अपनी खास स्किन केयर रूटीन के बारे में बताया है. इसमें मीरा फेस पर क्ले मास्क और शहद का उपयोग करती नजर आती हैं. इस फेस पैक के क्या फायदे हैं? इसे कैसे तैयार किया जाता है? यहां आप जान सकते हैं-
क्ले मास्क के फायदे
अगर आपको पिंपल्स और एक्ने की समस्या रहती है या आपकी त्वचा थकी-थकी सी महसूस होती है, तो यह मास्क आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. क्ले मास्क त्वचा से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और स्किन के पोर्स को साफ रखता है. सर्दियों में इस मास्क में शहद मिलाने से स्किन को हाइड्रेशन मिलता है और ड्राईनेस दूर होती है.
इसे भी पढ़ें- अकेला ये एक फल मिटा देगा चेहरे से सारी झुर्रियां, स्किन केयर एक्सपर्ट ने खोला राज
शहद के फायदे
शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और एक्ने के कारण होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं. सर्दियों में शहद स्किन को ड्राइनेस और फटने से बचाता है. यह स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा नर्म और मुलायम रहती है. शहद का इस्तेमाल करने से स्किन के टोन में भी सुधार होता है.
कैसे बनाएं यह मास्क?
इस खास मास्क को बनाने के लिए आपको दो चम्मच क्ले मास्क और एक चम्मच शहद की जरूरत होगी. इन दोनों सामग्री को अच्छे से मिला लें और फिर इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं. जब तक यह सुख न जाए, इसे स्किन पर लगा रहने दें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें. इस मास्क का इस्तेमाल आप एक हफ्ते में एक बार कर सकती हैं, ताकि आपको बेहतर नतीजे मिल सके.
इसे भी पढ़ें- 30 की उम्र में जवां और निखरी त्वचा का आसान उपाय, डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया ये 5 ट्रीटमेंट बेस्ट
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.