MP Teacher Recruitment 2023: डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में अतिथि विद्वान समेत शिक्षकों के लिए 140 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
Trending Photos
MP Teacher Recruitment 2023: अगर आप टीचिंग फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी, सागर ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आपको बता दें कि अतिथि विद्वानों के लिए कई पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अतिथि विद्वान समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 6 मार्च 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते है.
इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. बता दें कि यूनिवर्सिटी द्वारा इंजीनियरिंग और तकनीक संस्थान और व्यवसाय प्रबंधन विभाग में प्रति व्याख्यान आधार पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 4 फरवरी 2023 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा नियंत्रण और लाइब्रेरियन के लिए लो डिविजन क्लर्क समेत कुल 140 पदों पर भर्ती की जानी है.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक पद के लिए लेवल 14 के तहत 1,44,000 से 2,18,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
वहीं, लाइब्रेरियन पद के लिए 1,44,200 से 2,18,200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
सिविल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए सैलरी के तौर पर 67,700 से 2,08,007 रुपये मिलेंगे.
हिंदी ऑफिसर के लिए 56,100 से 1,77,500 रुपये
सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए 44,900 से 1,42,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
इंटरव्यू का आयोजन
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 फरवरी 2023 को सुबह 11:00 बजे व्यावसायिक प्रबंधन विभाग और 12:00 बजे इंजीनियरिंग और तकनीक संस्थान में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.