CME Recruitment 2023: मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज, पुणे ने ग्रुप सी कैटेगरी के विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए 25 फरवरी तक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
Trending Photos
CME Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में इस मौके हो हाथ से न जाने दे. दरअसल, मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज (College Of Military Engineering) पुणे ने वैकेंसी निकाली है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां ग्रुप सी कैटेगरी के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होनी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट cmepune.edu.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसके लिए कैंडिडेट्स 25 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज में ग्रुप सी कैटेगरी के कुल 119 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है
इनमें अकाउंटेंट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, माड्यूलर, मशीनिस्ट वुड वर्किंग, स्किल्ड ब्लैकस्मिथ, पेंटर, इंजन आर्टिफिशर, स्टोरमैन टेक्निकल के 1-1 पद शामिल हैं.
जबकि, सीनियर मैकेनिक, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, लाइब्रेरी क्लर्क, इलेक्ट्रिशियन स्किल्ड और लैब अटेंडेंट के 2-2 भरे जाएंगे.
वहीं, लैब असिस्टेंट, सिविलियन मोटर ड्राइवर, कुक के 3-3 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
जबकि, सैंड माडेलर के 4 पद, स्किल्ड कारपेंटर के 5 पद, फिटर जनरल मैकेनिक के 6 पद, लश्कर के 13 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 49 पद भरे जाएंगे.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदकों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ अभ्यर्थियों ने संबंधित ट्रेड में उसे आईटीआई पास किया होना जरूरी है.
एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 निर्धारित की गई है.
सैलरी
मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे की इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सैलरी के तौर पर 18,000 से 81,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले कैंडिडेट्स मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं.
यहां पर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें.
मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म सबमिट करें.
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चयन स्क्रीनिंग के साथ ही लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.