Loveyapa Special Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. दोनों की ही ये दूसरी फिल्म है. हाल ही में मुंबई में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें रेखा से लेकर धर्मेंद्र तक कई बड़े सितारों ने शिरकत की. सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चलिए डालते हैं सभी के लुक पर एक नजर.
सबसे पहले बात आमिर खान की करते हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद खान की ये दूसरी है. उन्होंने पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' से डेब्यू किया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब वे बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसको लेकर आमिर काफी उत्साहित हैं. बेटे की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आमिर व्हाइट और ब्लू कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पजामा कैरी किए नजर आए और साथ ही काफी हैंडसम लग रहे हैं.
अपने भाई जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बहन इरा खान भी अपने पति नुपुर शिखरे के साथ पहुंचीं. दोनों इस दौरान काफी कैजुअल लुक में नजर आए. जहां एक और इरा ब्लैक शर्ट के साथ जींस में नजर आ रही हैं तो नुपुर भी ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. दोनों ने साथ में पैप्स को खूब सारे पोज भी दिए और काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बनाने वाले अली फजल भी जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान ब्लू शर्ट के साथ लाइट ब्लू जींस में नजर आए. साथ ही उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ था. उन्होंने आमिर खान के साथ पैप्स को पोज भी दिए.
'शोले', 'जंजीर' और 'दीवार' जैसी सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखने वाले राइटर जावेद अख्तर भी इस खास मौके का हिस्सा बने. वो भी जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहां उन्होंने आमिर खान के साथ पैप्स को खूब सारे पोज भी दिए. इस दौरान वे चैरी कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट पजामे में नजर आए.
जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर हिंदी सिनेमा में अपना दमदार योगदार देने वाली दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी पहुंचीं. उन्होंने भी इस दौरान आमिर खान के साथ पैप्स को ढेर सारे पोज दिए. इस दौरान एक्ट्रेस मल्टी कलर कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. साथ ही उनके हाथ में एक बैग भी नजर आ रहा है.
हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र भी इस खास मौके का हिस्सा बनने पहुंचे. उन्होंने भी जुनैद और खुशी की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर आमिर खान के साथ पैप्स को ढेर सारे पोज दिए. इस दौरान आमिर उनको संभालते नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र ग्रीन कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं.
70 की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगने वाली हिंदी सिनेमा की सबसे हसीन अदाकाराओं में से एक रेखा भी जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पहुंचे. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा और दिल जीत लिया. इस दौरान एक्ट्रेस लाइट कलर की सिल्क साड़ी में नजर आईं. साथ ही उन्होंने आमिर खान के साथ पैप्स को खूब सारे पोज भी दिए.
हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक अपना शानदार योगदान देने वाले जावेद जाफरी भी अपने परिवार के साथ 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. इस दौरान वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. सभी ने आमिर खान के साथ पैपराजी को ढेर सारे पोज दिए. उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 17 साल की नितांशी गोयल भी 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची. इस दौरान एक्ट्रेस बेहद क्यूट और प्यारी लग रही थीं. इस खास मौके के लिए नितांशी ने लाइट कलर का आउटफिट चुना था, जिसमें उनका लुक काफी अच्छा लग रहा था.
इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बागी 4' को लेकर सुर्खियों में बने टाइगर श्रॉफ भी 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की स्लीवलेस शर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आए. साथ ही उन्होंने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा और पैपराजी को ढेर सारे पोज भी दिए.
'काबुल एक्सप्रेस', 'न्यूयॉर्क', 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी शानदार फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान भी 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी पत्नी के साथ नजर आए. इस दौरान कबीर ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस और ब्लैक डेनिम जैकेट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं उनकी वाइफ ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिए.
इस फोटो में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज सितारे आमिर खान, रेखा और धर्मेंद्र एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फोटो 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग की बाद की जब आमिर रेखा और धर्मेंद्र को उनकी-उनकी गाड़ी तक छोड़ने आए थे. इस दौरान तीनों में साथ में पैप्स को खूब सारे पोज भी दिए. साथ ही आमिर ने धर्मेंद्र और रेखा के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़