Kolkata News: कोलकाता में एक इमारत मरम्मत के दौरान झुक गई. दहशत के चलते आस-पास के लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा. शुक्र था कि इस दौरान किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जिला प्रशासन अब घटना के कारणों की जांच करते हुए बिल्डिंग को सुरक्षित तरीके से गिराने की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं.
Trending Photos
Kolkata building tilts during lifting of construction: कोलकाता में एक बिल्डिंग को जैक से उठाने के चक्कर में आसपास रहने वाले सैकड़ों परिवार दहशत में आ गए. यहां रिपेयरिंग के दौरान बिल्डिंग एक ओर झुक गई. शुक्र रहा कि इस दौरान किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
आप भी देखिए वीडियो-
#WATCH | Kolkata, West Bengal: A building collapsed in Vidyasagar Colony. No injuries have been reported. Senior police officers, DMG (Disaster Management Group) members and fire officials have reached the spot and the process of completely dismantling the building will begin… pic.twitter.com/3ZumsNebqv
— ANI (@ANI) January 14, 2025
विद्यासागर कॉलोनी में हादसा
विद्यासागर कॉलोनी में एक इमारत ढह गई. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बिल्डिंग झुकने की खबर मिलते ही कोलकाता नगर निगम, कोलकाता पुलिस और प्रशासन के अन्य महकमों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और डीएमजी (आपदा प्रबंधन समूह) के सदस्यों के साथ दमकल विभाग के अधिकारी और उनकी गाड़ियां फटाफट मौके पर पहुंची. किसी अनहोनी से निपटने के लिए फौरन एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया.
ये भी पढ़ें- दाढ़ी बढ़ाकर आतंकियों के कैंप में चला गया वो मेजर, देश को याद है एक बहादुर ऐसा भी था
एक्सपर्ट्स की निगरानी में ढहाई जाएगी बिल्डिंग
कोलकाता प्रशासन ने दुर्घटना के बाद कुछ तकनीकि विशेषज्ञों के बुलाया. उन्होंने मौके पर पहुंचकर झुकी हुई इमारत का मुआयना किया. अधिकारियों ने पहले उस बिल्डिंग की बिजली काटकर यह सुनिश्चित किया कि कोई बड़ा नुकसान न हो. इसके बाद यह भी पता लगाया गया कि उस इमारत में एलपीजी सिलेंडर वगैरह हैं कि नहीं और अगर हैं तो कितने हैं और किस फ्लोर पर कहा-कहां रखे हैं. किसी भी तरह के हादसे को रोकने की तमाम संभावनाओं को खंगालने के बाद इस बिल्डिंग को गिराने का फैसला हुआ.
कोलकाता प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक इस इमारत को पूरी तरह से गिराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. एक्सपर्ट्स की निगरानी में ये काम इस तरह से होगा कि आस-पास की इमारतों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.