Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर अब तक कितना काम हो चुका है? कानून मंत्री मेघवाल ने बताया कब आएंगे नतीजे
Advertisement
trendingNow12601553

Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर अब तक कितना काम हो चुका है? कानून मंत्री मेघवाल ने बताया कब आएंगे नतीजे

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जारी काम की प्रगति को लेकर सकारात्मक संकेत दिए. उन्होंने बताया कि इस विधेयक पर काम तेज गति से हो रहा है और जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे.

Waqf Bill: वक्फ विधेयक पर अब तक कितना काम हो चुका है? कानून मंत्री मेघवाल ने बताया कब आएंगे नतीजे

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जारी काम की प्रगति को लेकर सकारात्मक संकेत दिए. उन्होंने बताया कि इस विधेयक पर काम तेज गति से हो रहा है और जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे. यह विधेयक वर्तमान में एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के विचाराधीन है.

वक्फ विधेयक.. अब तक की प्रगति

विधेयक पर बात करते हुए मेघवाल ने बताया कि इसे पेश किए जाने के बाद मांग उठी थी कि इसे समीक्षा के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाए. इसके बाद संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया, और अब इस पर लगातार बैठकें हो रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रक्रिया धीमी नहीं है, बल्कि तेजी से आगे बढ़ रही है. मेघवाल के अनुसार, जल्द ही संसद में इसके सकारात्मक परिणाम देखे जाएंगे.

राष्ट्रीय हित सर्वोपरि..

कार्यक्रम के दौरान जब उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम पर उनकी राय पूछी गई, तो मेघवाल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि यदि सरकार से हलफनामा दाखिल करने को कहा जाएगा, तो यह पूरी तरह से राष्ट्रीय हित में होगा.

क्या है विवाद?

1991 में लागू उपासना स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का उद्देश्य 15 अगस्त 1947 के बाद किसी भी धार्मिक स्थल के स्वरूप में बदलाव को रोकना है. हालांकि, अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद को इस अधिनियम से बाहर रखा गया था. फिलहाल, उच्चतम न्यायालय इस अधिनियम के प्रावधानों को चुनौती देने वाली छह याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

न्यायिक सुधारों की ओर बढ़ते कदम

कार्यक्रम के दौरान मेघवाल ने न्यायिक सुधारों पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पेश किए गए नए आपराधिक कानून लंबित मामलों को निपटाने में मददगार साबित होंगे. उन्होंने विपक्ष द्वारा फैलाए गए उस "दुष्प्रचार" की आलोचना की, जिसमें कहा गया था कि भाजपा दोबारा सत्ता में आने पर संविधान में बदलाव करेगी. मेघवाल ने इसे आधारहीन और भ्रामक बताया.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री का योगदान

विधेयक पेश किए जाने के समय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सरकार की मंशा को स्पष्ट किया था. मेघवाल ने कहा कि इस पर किसी तरह के संदेह की आवश्यकता नहीं है. सरकार इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्ट और दृढ़ है.

वक्फ विधेयक पर सकारात्मक परिणाम का इंतजार

कानून मंत्री के अनुसार, वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जल्द ही संसद में चर्चा होगी, और इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार ने इस दिशा में बड़ा फैसला लिया है. यह विधेयक न केवल देश के संवैधानिक ढांचे को मजबूत करेगा, बल्कि इसे लेकर जारी भ्रम और विवाद को भी समाप्त करेगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news