ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर, आज आएंगे नतीजे, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615522

ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर, आज आएंगे नतीजे, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला

Rishikesh Civic Body Election Results 2025 Updates: ऋषिकेश समेत उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. 25 जनवरी को अब Results पर सबकी नजरें टिकी हैं.

ऋषिकेश नगर निगम का कौन होगा मेयर, आज आएंगे नतीजे, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय में त्रिकोणीय मुकाबला

Rishikesh Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव लड़ रहे सभी प्रतियाशियों की किस्मत मतपटियों में  23 जनवरी को कैद हो गईं थी.  और अब वो तारीख यानी 25 जनवरी आ चुकी है जब मतदान के परिणाम घोषित किये जा रहे हैं.  इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. अब Results पर सबकी नजरें टिकी है. वहीं, अगर बात हरिद्वार नगर निगम की करें तो यहां कुल वोटरों की संख्या 91, 598 है. जिनमें से जिसमें से 82% मतदाताओं ने वोट डाले. 

भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान
नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने शंभू पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है. शंभू पासवान नगर पंचायत मुनि की रेती के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. ऋषिकेश नगर निगम सीट पर भाजपा में करीब आधा दर्जन दावेदार थे. इसलिए यहां नेतृत्व को अपना उम्मीदवार चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शंभू पासवान को क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का नजदीकी माना जाता है. इसलिए उन्हें ऋषिकेश सीट दी गई. 

कांग्रेस प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव
आरक्षित सीट ऋषिकेश पर बीजेपी के शंभू पासवान के सामने कांग्रेस ने दीपक प्रताप जाटव पर बाजी लगाई है. 40 वार्डों में पार्षद के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत कुल 145 प्रत्याशी मैदान में हैं 

ऋषिकेश में त्रिकोणीय मुकाबला
ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा के शंभू पासवान, कांग्रेस के दीपक प्रताप जाटव, निर्दलीय दिनेश चंद्र और उत्तराखंड क्रांति दल के महेंद्र सिंह महापौर पद के लिए मैदान में हैं. और मुकाबला जबरदस्त है. क्योंकि भले ही दिनेश चंद्र निर्दलीय उम्मीदवार हैं लेकिन ऋषिकेश में उनकी अच्छी पैंठ है.  

ऋषिकेश में मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी. मतगणना में अधिक कर्मचारियों की तैनाती की गई है इसलिए नतीजे शाम तक आ जाएंगे. स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से मतपेटियों को रखा गया है. सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और पुलिस बल को तैनात किया गया है.

11 नगर निगमों में 72 मेयर प्रत्याशी
11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं. सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कितनी हुई वोटिंग
ऋषिकेश सीट पर इस बार बंपर वोटिंग हुई. यहां 82 फीसद से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. 

Trending news