Haldwani Civic Body Election Results 2025 Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को डाले गए वोटों की आज 25 जनवरी को मतगणना हो रही है. हल्द्वानी सीट जो पहले आरक्षित थी इसके सामान्य होने से यहां मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि जो आस लगाए थे वो रेस से बाहर गए. लेकिन मुकाबला फिर मुख्यत भाजपा और कांग्रेस के बीच है.
Trending Photos
Haldwani Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद का चुनाव इस बार बहुत खास है. ओबीसी आरक्षित सीट सामान्य होने से पुराने दावेदार रेस से बाहर हो गए, नतीजतन नए चेहरे चुनावी मैदान में उतरे. नामांकन करने वाले 12 उम्मीदवार थे लेकिन दो ने नामांकन वापस ले लिया. बाकी बचे 10 उम्मीदवारों ने भी वोटरों को अपने-अपने पक्ष में लाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया. घर-घर जाकर वोट मांगे, सभाएं कीं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहे.
लेकिन चुनाव के दिन मुख्य मुकाबला नजर आया भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच. अधिकांश बूथों पर इन्हीं दलों के बस्ते और समर्थकों का दबदबा रहा. निर्दलीय और अन्य दलों के प्रत्याशी भी मतदान केंद्र पहुंचे, लेकिन उनके समर्थक और बस्ते बहुत कम नजर आए.
मैदान में ये प्रत्याशी
गजराज बिष्ट (भाजपा), ललित जोशी (कांग्रेस), शिव गणेश (बसपा), मोहन कांडपाल (यूकेडी) समेत 10 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
भाजपा -कांग्रेस में कड़ा मुकाबल
हल्द्वानी सीट पर मेयर के चुनाव के लिए भाजपा ने गजराज सिंह बिष्ट पर दांव लगाया है. तो वहीं कांग्रेस ने ललित जोशी को गजराज सिंह के मुकाबले अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों की प्रत्याशियों ने जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए गली-गली घूमकर जनसंपर्क, नुक्कड़ सभा और सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया है.
पार्षद पद के प्रत्याशियों का जोर
289 बूथों पर हुए मतदान में पार्षद पद के प्रत्याशियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सुबह से शाम तक वे बूथों के बाहर डटे रहे और वोटरों को लाने के लिए लगातार सक्रिय रहे.
उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand Nikay Chunav की हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!