Rudrapur-Srinagar Nikay Chunav Result 2025 Live: श्रीनगर को मिली पहली महिला मेयर, रुद्रपुर में बीजेपी के विकास शर्मा ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615574

Rudrapur-Srinagar Nikay Chunav Result 2025 Live: श्रीनगर को मिली पहली महिला मेयर, रुद्रपुर में बीजेपी के विकास शर्मा ने मारी बाजी

Rudrapur-Srinagar Civic Body Election Results 2025 Updates: उत्तराखंड निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. रुद्रपुर और श्रीनगर नगर निगम में जीत का ताज किसके सिर बंधा है. आइए देखते हैं लेटेस्ट अपडेट.

 

Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Result

Rudrapur-Srinagar Nagar Nikay Chunav Result 2025 Live: रुद्रपुर और श्रीनगर नगर निगम चुनाव का नतीजा भी आ गया है. रुद्रपुर नगर निगम चुनाव (Rudrapur Nagar Nigam Election Result 2025) में BJP के विकास शर्मा को शानदार जीत मिली है. तीन राउंड में उन्होंने 41,836 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को 32,992 वोट मिले. इस जीत ने बीजेपी के पक्ष में माहौल को मजबूत किया है. विकास शर्मा की जीत के बाद समर्थकों में जश्न का माहौल है. 

Srinagar nagar nigam chunav result 2025: श्रीनगर की पहली मेयर बनीं आरती भंडारी, बीजेपी को मिली हार
उत्तराखंड के श्रीनगर नगर निगम चुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है. श्रीनगर निकाय चुनाव में  निर्दलीय उम्मीदवार आरती भंडारी ने विजय पताका फहराई. आरती श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर बन गई हैं.आरती भंडारी ने बीजेपी की आशा उपाध्याय को 1639 वोटों से हराया. आरती को 7959 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी आशा को 6320 वोट मिले.

श्रीनगर नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं. आशा उपाध्याय भाजपा -1528, मीना रावत कांग्रेस -652, सरस्वती देवी यूकेडी -49, आरती भंडारी निर्दलीय -1599, पूनम तिवाड़ी निर्दलीय -762, नोटा -23 वोट मिले. श्रीनगर सीट महिला के लिए आरक्षित है. जहां से बीजेपी के टिकट पर आशा उपाध्याय पर फिर दांव लगाया था, जबकि कांग्रेस से मीना रावत चुनावी मैदान में उतारा था.

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड निकाय चुनाव में देहरादून-अल्मोड़ा में BJP आगे, हरिद्वार-ऋषिकेश में टक्कर, नगरपालिका और नगर पंचायतों चुनाव नतीजों में निर्दलीयों ने चौंकाया

श्रीनगर मेयर चुनाव में कांटे का मुकाबला
श्रीनगर पिछले चुनाव में नगर पालिका हुआ करती थी, जो इस बार अपग्रेड होकर श्रीनगर नगर निगम बन गई है. बीजेपी उम्मीदवार आशा उपाध्याय ने पिछले चुनाव में भी जोरदार टक्कर दी थी. जीत भले न दर्ज कर पाई हों लेकिन वह दूसरे स्थान पर रही थीं. प्रत्याशियों के साथ-साथ कांग्रेस से ही संबंध रखने वाली एक निर्दलीय प्रत्याशी पूनम तिवारी भी मेयर का चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ रही हैं. वह इससे पहले नगर पालिका में अध्यक्ष भी रही हैं.

श्रीनगर नगर निगम में कितनी वोटिंग?
श्रीनगर निगम सीट पर इस बार कुल 67.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस नगर निगम क्षेत्र में कुल 29,094 मतदाता हैं, जिसमें से 19,717 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

रुद्रपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा मतदान
निकाय चुनाव में मतदान के मामले में रुद्रपुर नगर निगम सीट बेहद खास रही है.रुद्रपुर नगर निगम सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ था. रुद्रपुर नगर निगम सीट पर सबसे ज्यादा 68.76 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

रुद्रपुर नगर निगम में किसके बीच मुकाबला?
उधम सिंह नगर के नगर निगम रुद्रपुर में बीजेपी ने युवा चेहरे विकास शर्मा को टिकट दिया था. उनको उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का करीबी माना जाता है. वहीं कांग्रेस से निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा को अपना उमीदवार बनाया है.

Trending news