प्रयागराज का 'चांदनी चौक' है ये बाजार, 50 रुपये में भी टी शर्ट-पैंट, मौनी अमावस्या महाकुंभ जाएं तो जरूर घूमें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2615442

प्रयागराज का 'चांदनी चौक' है ये बाजार, 50 रुपये में भी टी शर्ट-पैंट, मौनी अमावस्या महाकुंभ जाएं तो जरूर घूमें

Prayagraj Famous Market: 29 जनवरी को मौनी अमास्‍या का स्‍नान पर्व है. अगर आपभी प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं तो वहां के सबसे सस्‍ते मार्केट घूमना न भूलें. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Prayagraj Famous Market: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में आप भी महाकुंभ जा रहे हैं तो प्रयागराज के सस्‍ते मार्केट घूमना न भूलें. प्रयागराज के इन मार्केट में 50 रुपये में भी लड़क‍ियों के लिए कपड़े मिल जाएंगे. साथ ही सलवार-सूट भी खरीद सकती हैं. 

प्रयागराज के फेमस मार्केट 
महाकुंभ मेला क्षेत्र से कटरा बाजार की दूरी करीब 8 से 9 किलोमीटर है. प्रयागराज के कटरा मार्केट को दिल्‍ली की चांदनी चौक भी कहा जाता है. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि यहां मात्र 50 रुपये में ही लड़कियों के लिए बेहतरीन टी-शर्ट भी मिल जाते हैं. कटरा में मंगलवार को कपड़ों की बाजार लगती है. यहां आपको सबसे सस्ता कपड़ा मिल जाएगा. कटरा में लगने वाली यह बाजार 50 साल से अधिक पुरानी है. यहां प्रत्येक मंगलवार को कटरा मार्केट बंद रहता है. ऐसे में ठेलों पर कपड़ों का बाजार सजता है. 

जूते-चप्‍पल और सलवार सूट भी
कपड़ों के अलावा कटरा बाजार जूत और चप्‍पल के लिए भी फेमस है. यहां महिलाओं के लिए जूते, चप्पल के अलावा सलवार-सूट भी मिल जाते हैं. यहां हजारों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सामानों की खरीददारी करती हैं. कटारा बाजार से शहर ही नहीं आसपास के जिलों से लोग शॉपिंग करते आते हैं. यहां कपड़ों में जहां मात्र 50 से शुरू होकर 300 रुपये तक टी-शर्ट एवं शर्ट उपलब्ध होते हैं, तो वहीं, 90 रुपये से लेकर 300 रुपये तक लोअर मिलते हैं. इ

कलेक्टरगंज बाजार
यह बाजार प्रयागराज का सबसे पुराना और व्यस्त बाजार है. यहां आपको ज्वैलरी, कपड़े मिल जाएंगे. वहीं प्रयागराज के मॉलिवाल बाजार में धार्मिक और सांस्कृतिक वस्त्रों का एक विशाल संग्रह मिलता है. यहां आप साड़ी, कुर्ता, चूड़ी, और अन्य हस्तशिल्प वस्त्रों की खरीदारी कर सकते हैं. इस बाजार की खासियत यहां मिलने वाले पारंपरिक भारतीय वस्त्र हैं, जो खासतौर पर त्योहारों और मेलों में पहने जाते हैं।

चौक बाजार
कटरा, कलेक्‍टरगंज के अलावा चौक बाजार भी जा सकते हैं. यहां पर आपको धार्मिक सामान, सजावट के सामान, और हस्तशिल्प वस्त्र मिलते हैं. यहां के छोटे-छोटे स्टॉल्स पर हर प्रकार की धार्मिक वस्तुएं मिलती हैं, जैसे मूर्तियां, दीपक, पूजा सामग्री, और सिंदूर आदि. 

 

यह भी पढ़ें -  Mahakumbh 2025 Live Updates: आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन पेश करेंगे परंपरा-तकनीकी का अनूठा संगम, आज से मेले में बाहरी गाड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित

यह भी पढ़ें -  मौनी अमावस्या पर किन घाटों पर कम और कहां होगी ज्यादा भीड़, पढ़ें दशाश्वमेध घाट से सरस्वती घाट तक लंबी लिस्ट

 

Trending news