उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का बढ़ा किराया, जानिए प्रति किमी कितना हुआ इजाफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1560766

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का बढ़ा किराया, जानिए प्रति किमी कितना हुआ इजाफा

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. आइए जानते हैं प्रति किलोमीटर कितना किराया आपको देना होगा.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का बढ़ा किराया, जानिए प्रति किमी कितना हुआ इजाफा

लखनऊ : प्रदेश की सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों को अब अपनी जेब और अधिक ढीली करनी पड़ेगी. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम  की रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी की है. 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है. अब यात्री को देना होगा प्रति किलोमीटर का एक रुपया तीस पैसा साधारण बस का किराया.  राज्य परिवहन प्राधिकरण की तरफ से सोमवार को किराया बढ़ाए जाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की मीटिंग हुई थी. इसमें रोडवेज बसों और ऑटो के किरामें में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई थी. 

30 जनवरी को हुई थी मीटिंग

बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण(एसटीए) की मीटिंग हुई थी. इसमें रोडवेज बसों और ऑटो के किराये में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई थी. परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किमी की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था. किराये की बढ़ी हुई दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में प्रति किलोमीटर दर पहले 1.05 पैसे थी, जबकि अब यह प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है. लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले पैसेंजरों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

 

Watch:बीच बाजार दुकानदारों ने उतारा मनचले की आशिकी का भूत

Trending news