Teachers Day 2022 Wishes: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.... इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करना है.... इस दिन भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति ...
Trending Photos
Teacher's Day 2022: भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है. गुरु के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है. आइए जानते हैं इस दिन कैसे अपने टीचर को शुभकामनाएं भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं. अपने गुरू को सम्मान तो पूरे साल ही दिया जाता है लेकिन शिक्षक दिवस के दिन धन्यवाद कहने पर उनके चेहरे पर दिखने वाली खुशी बेशकीमती होती है.
आइए पढ़ते हैं ये खूबसूरत शायरी, शुभकामनाओं की पंक्तियां
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की बधाई!!
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिना दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधे, गुरु बिन बढ़े न शान.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
शिक्षक दिवस की बधाई!!
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागै पाएं ।
बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दिओ बताए।।
शिक्षक दिवस की बधाई!!
जल जाता है वो दीये की तरह, कई जीवन रौशन कर जाता है. कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है. शिक्षक दिवस की बधाई!!
सत्य और ईमानदारी की राह पर
चलना गुरु हमें सिखाते हैं
मुश्किलों से लड़ कर जीतना
गुरु हमें सिखाते हैं.
5 सिंतबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस
भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है. शिक्षक का किसी भी छात्र के जीवन में खास महत्व होता है. क्योंकि कोई बच्चा अपने माता-पिता के बाद जिससे सबसे ज्यादा सीखता है, वह टीचर ही होता है. गुरू के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है. इस दिन स्कूलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बच्चे अपने टीचर को आदर सम्मान देते हैं. इस दिन क्लास में बच्चे खुद टीचर बनकर पढ़ाते हैं.