Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे 8 साल के बच्चे को देखने वालों की होड़ लग गई. हर कोई बच्चे के साथ सेल्फी लेना चाह रहा है. आठ साल का यह बच्चा देश के लाखों बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत है.
Trending Photos
ज्ञानेंद्र प्रताप/प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ में धर्म और आध्यात्म के दर्शन हो ही रहे हैं. साथ ही यहां हुनर और प्रतिभा का भी प्रदर्शन हो रहा है. तमाम ऐसे लोग हैं जो अपनी एक्टिविटी से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं. इतना ही नहीं ये लोग सोशल मीडिया पर जमकर खोजे भी जा रहे हैं. महाकुंभ में एक ऐसा ही बच्चा मिला जिसके कारनामे देखकर सब हैरान हैं. 8 साल का यह बच्चा एक दिन में
सेल्फी लेने की होड़ लगी
इतना ही नहीं वह एक दिन में 3 किलोमीटर की दौड़ भी लगाता है. 2025 रस्सी भी कुदता है. बच्चे के पिता ने बताया कि यह सब ट्रेनिंग और डॉक्टर की देखरेख में कर रहा है. साथ ही पर्याप्त न्यूट्रिशन देकर कराया जा रहा है. महाकुंभ पहुंचे रुद्र को देखने वालों की भीड़ लग रही है. लोग इनके साथ सेल्फी लेना चाह रहे हैं.
बुलंदशहर के रुद्र पहुंचे प्रयागराज
यूपी के बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे रुद्र की उम्र महज 8 साल है, लेकिन इतनी कम उम्र में ही रुद्र 2025 पुस-अप रोज मारते हैं. इसके अलावा रुद्र 3 किलोमीटर की दौड़ रोजाना लगाते हैं. अन्य एक्सरसाइज भी करते हैं. रुद्र भारत के लोगों से आवाहन करते हैं कि अपनी सेहत का ध्यान रखें. साथ ही अपने बच्चों की सेहत का भी ध्यान रखें उन्हें एक्सरसाइज कराएं.
चीनी और जापान के बच्चों से आगे निकलेंगे भारत के बच्चे
8 साल की रुद्र का इतनी कम उम्र में इतनी कठिन एक्सरसाइज करने का मकसद विश्व रिकॉर्ड बनाना है. रुद्र का दावा है कि वो भारत के बच्चों को इतना जागरूक कर देंगे कि भारत देश के बच्चे चीन और जापान के बच्चों से आगे निकलेंगे. रुद्र के पिता प्रकाश कुमार कहते हैं कि यह सब चिकित्सकों की देखरेख और ट्रेनिंग की बदौलत मुमकिन हो पाया है.
यह भी पढ़ें : अखाड़ा सुनकर याद आता है 'कुश्ती' का मैदान, क्यों साधु-संतों से जुड़ा ये शब्द, यहां जानें हर सवाल का जवाब