UP News: कानपुर चिड़ियाघर उत्तर भारत का पहला ऐसा चिड़ियाघर बन गया है, जहां दर्शक कंगारू देख सकेंगे. गुजरात से दो कंगारू का जोड़ा कानपुर प्राणी उद्यान लाया गया है. प्राणी उद्यान में कंगारू दर्शकों की उत्सुकता का विषय बने हुए हैं.
Trending Photos
UP News: कानपुर के चिड़िया घर में अब दर्शक कंगारु को भी देख सकेंगे लोगों के मन में इस बात को लेकर बड़ी ही उत्सुकता है कि कब वह कंगारु का दीदार कर पाएंगे. कंगारू की उछाल कूद अब तक ऑस्ट्रेलिया में ही देखी जाती थी. भारत में कंगारू की संख्या बेहद कम है. कंगारू की छह प्रजातियों में से एक वालाबी का दीदार यहां पर दर्शक कर सकेंगे.
वासाबी कंगारु होता है शाकाहारी
वालाबी प्रजाती के कंगारू की हाइट साढ़े 3 फिट होती है जबकि आम कंगारू 5 फीट लंबा होता है. इसके अगले पैर छोटे व पीछे पैर बड़े होते हैं. इसके पेट में थैली होती हैं. जिसमें वह बच्चे को रखते है. छोटा कंगारू यानी वालाबी शाकाहारी होता है और कानपुर पानी उद्यान का वातावरण इसे सूट करेगा.
कंगारु की होती है 6 प्रजातियां
कंगारू आस्ट्रेलिया का वन्यजीव है यह पीछे के पैरों को उछल कर चलता है. यह अपने पैरों से कई फीट दूर तक छलांग लगा सकते हैं कंगारू की छह प्रजातियां होती हैं, इनमें वलाबी भी शामिल है. ये सभी प्रजातियां आस्ट्रेलिया में पाई जाती है. और अब कंगारु का दीदार दर्शक कानपुर के चिड़ियाघर में भी कर पाएगें.
और भी पढ़े; गैंगस्टर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी सील, हाजी रजा पर 24 मामले दर्ज