यूपी के इस शहर में खुल रहा पहला फुटवियर पार्क, स्टूडियो में डिजायन होंगे आपके जूते-चप्पल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657474

यूपी के इस शहर में खुल रहा पहला फुटवियर पार्क, स्टूडियो में डिजायन होंगे आपके जूते-चप्पल

UP News: उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में फुटवियर उद्योग से जुड़ी सभी सुविधाएं होंगी.  इस पार्क के निर्माण से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. 

kanpur news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है.कानपुर नगर के रमईपुर क्षेत्र में राज्य का पहला फुटवियर पार्क स्थापित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में जूता एवं फुटवियर उद्योग को नई दिशा मिलेगी. अथॉरिटी ने बाउंड्रीवाल बनाने का काम शुरू कर दिया है. 

जल्द शुरू होगी आवंटन की प्रक्रिया
भूखंड पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा.  प्राधिकरण की वेबसाइट पर एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट एंड डिमांड पत्रावली अपलोड होते ही कई कारोबारियों ने प्राधिकरण प्रबंधन से संपर्क करना शुरू कर दिया .आवंटन प्रक्रिया भी जल्दी शुरू हो सकती है.

क्या होंगे भूखंड के रेट
यहां उत्पादों की उत्पादन, टैनिंग और सभी संबंधित काम होंगे.  प्लॉट का क्षेत्रफल कम से कम पांच सौ वर्ग मीटर होगा. कोई भी कारोबरी इससे बड़े प्लॉट खरीदेगा. भूखंड का रेट अभी तक निर्धारित नहीं हुआ है.आवेदन मिलने पर प्राधिकरण भूखंड आवंटन और मूल्य निर्धारित करेगा.

कानपुर से कितनी दूर रमईपुर
रमईपुर औद्योगिक क्षेत्र हमीरपुर एनएच-85 से मात्र 4 किलोमीटर और सचेंडी रोड से जुड़ा हुआ है, जिससे परिवहन और व्यापारिक गतिविधियों को सुगमता मिलेगी. यह क्षेत्र कानपुर शहर से 20 किमी की दूरी पर स्थित है और कानपुर एयरपोर्ट एवं आईसीडी फजलगंज से इसकी निकटता इसे एक आदर्श औद्योगिक स्थल बनाती है.

कितनी जमीन पर बनेगा
यूपीसीडा द्वारा कानपुर नगर के रमईपुर क्षेत्र में 130 एकड़ भूमि पर उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क बनाने का काम किया जा रहा है.  इस परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सड़क मार्ग, बाउंड्रीवाल और सौंदर्याकरण का कार्य चल रहा है.

रोजगार के अवसर होंगे पैदा
कानपुर नगर के रमईपुर क्षेत्र में प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा. इस पार्क के बनने से कारोबारियों को विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.

कितने एकड़ में...
यहाँ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए ब्लॉक ए में 23.78 एकड़, ब्लॉक बी में 75.71 एकड़ और ग्रीन एरिया में 7.76 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। साथ ही, सड़क, नाला और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए जगह निर्धारित की गई है.

कानपुर में सबसे पहले कब और कहां खुला पहला मॉल, यहां के गेमिंग जोन में एडवेंचर का अनोखा तड़का
 

 

Trending news